Rohtak fire petrol Fire brigade Praveen CCTV SHO Pradeep Haryana | रोहतक में देर रात दुकान में पेट्रोल डालकर लगाई आग: सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, अर्बन एस्टेट थाना पुलिस कर रही जांच – Rohtak News

रोहतक के सेक्टर 4 एक्सटेंशन में दुकान में आग लगाते हुए युवक।

रोहतक के सेक्टर 4 एक्सटेंशन में एक दुकान के अंदर देर रात अज्ञात युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने की सूचना पाकर दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले में

.

भारत डेली नीड स्टोर के मालिक प्रवीन ने बताया कि रात को 12 बजे के करीब एक राहगीर का फोन आया था कि दुकान में आग लगी हुई है। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

रोहतक में दुकान के अंदर आग लगने के बाद देखते हुए परिजन।

रोहतक में दुकान के अंदर आग लगने के बाद देखते हुए परिजन।

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला दुकान के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है, जिसमें एक युवक दुकान के अंदर पेट्रोल डालते हुए दिख रहा है। अज्ञात युवक ने ही दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का काम किया है। इस बारे में दुकान के मालिक प्रवीन ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दी है।

देर रात को दुकान के बाहर पेट्रोल की बोतल लेकर खड़ा युवक।

देर रात को दुकान के बाहर पेट्रोल की बोतल लेकर खड़ा युवक।

शिकायत के बाद भी थाना पुलिस नहीं पहुंची दुकानदार प्रवीन ने बताया कि रात को डायल 112 पर कॉल किया था तो पुलिस टीम आई थी। डायल 112 ने मामले में अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज करवाने को कहा था। रात को ही थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक थाने से पुलिस टीम मौके पर नहीं आई है।

दुकान में आग लगाते हुए आरोपी।

दुकान में आग लगाते हुए आरोपी।

किसी के साथ नहीं कोई रंजिश दुकानदार प्रवीन ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। रात को करीब सवा 10 बजे दुकान को बंद करके अपने घर सागरविला के पास चले गए थे। इसके बाद रात 12 बजे के करीब फोन पर आगजनी की सूचना मिली। आग किसने लगाई, क्यों लगाई, यह तो आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा।

दुकान में लगी आग का दृश्य।

दुकान में लगी आग का दृश्य।

दुकान में आगजनी की मिली है शिकायत थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी एसएचओ प्रदीप ने बताया कि दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की एक शिकायत मिली है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही मामले में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *