रोहतक के कलानौर थाने में नशीले पदार्थ को लेकर केस दर्ज किया गया।
रोहतक में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कलानौर पुलिस टीम ने 152डी पर लावारिस खड़ी गाड़ी से 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीप
.
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि त्रिलोचन के नेतृत्व में पुलिस टीम खैरड़ी मोड कलानौर के पास गश्त में मौजूद थी। गश्त के दौरान सूचना मिली की एक गाड़ी काफी देर से एनएच 152डी रोड कलानौर महम साइड नजदीक खरैडी टोल के पास खड़ी है, जिसमे नशीला पदार्थ भरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर गाड़ी की तलाशी तो नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडा पोस्त चूरा।
गाड़ी से मिले 19 प्लास्टिक के कट्टे सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान गाड़ी अनलॉक मिली। नियमानुसार गाड़ी की तलाशी लेने पर 19 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए गए। कट्टों से कुल 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी लावारिस खड़ी है जिसमें नशीला पदार्थ भरा हुआ है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस मामले में गाड़ी के ड्राइवर की तलाश कर रही है, जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।