Rohtak Bike theft case Person arrested | रोहतक में वाहन चोरी के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार: बाइक बरामद; एक माह पहले जमानत पर जेल से आया था बाहर – Kalanaur News


रोहतक में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

.

प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव रिटौली निवासी कृष्ण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 22 नवंबर को कृष्ण ने सुबह करीब साढे 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल चारा मंडी गेट के सामने खड़ी की थी। जिसे अज्ञात युवक पीछे से मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गए।

एक महीन पहले जमानत पर आया था आरोपी

पुलिस ने इस मामले में 25 नवंबर को आरोपी हार्दिक उर्फ लालू निवासी शुगर मिल कॉलोनी रोहतक को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, गृहभेदन के रोहतक में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी करीब एक महीन पहले अदालत के आदेश पर जमानत पर बाहर आया हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *