रोहतक में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
.
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव रिटौली निवासी कृष्ण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 22 नवंबर को कृष्ण ने सुबह करीब साढे 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल चारा मंडी गेट के सामने खड़ी की थी। जिसे अज्ञात युवक पीछे से मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गए।
एक महीन पहले जमानत पर आया था आरोपी
पुलिस ने इस मामले में 25 नवंबर को आरोपी हार्दिक उर्फ लालू निवासी शुगर मिल कॉलोनी रोहतक को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, गृहभेदन के रोहतक में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी करीब एक महीन पहले अदालत के आदेश पर जमानत पर बाहर आया हुआ है।