Rohtak Bar Association sanitize Gangajal Rohtak Haryana | रोहतक बार एसोसिएशन गंगाजल से होगा सैनेटाइज: हरिद्वार जल लेने पहुंची बार की नई कार्यकारिणी, पूर्व प्रधानों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप – Rohtak News

हरिद्वार से गंगाजल की कैन लेकर गाड़ी में रखने जाते बार प्रधान दीपक हुड्‌डा व अन्य।

हरियाणा के रोहतक जिले में बार एसोसिएशन की तरफ से बार परिसर को गंगाजल से सैनेटाइज करवाया जाएगा। सैनेटाइज करवाने के लिए हरिद्वार से जल लेने खुद प्रधान दीपक हुड्डा, महासचिव राजकरण पंघाल, लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल गए है, जो गंगाजल की कैन भरकर ला रहे हैं।

.

बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए 18 मार्च को ही हरिद्वार से गंगाजल लाने का ऐलान कर दिया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना किसी दुर्भावना के वकीलों के हित के लिए काम करेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हरिद्वार में गंगाजल की कैन भरते बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्‌डा व अन्य।

हरिद्वार में गंगाजल की कैन भरते बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्‌डा व अन्य।

भ्रष्टाचार को गंभीरता से लिया दीपक हुड्डा ने कहा कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने वकीलों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से लिया है। पिछले करीब 14 वर्ष से बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चल रहा है। बार एसोसिएशन के अकाउंट्स में हेराफेरी की गई। बार परिसर स्थित दुकानों और कैंटीन को लेकर गड़बड़ी के मामले सामने आए।

बार के अकाउंट में नहीं पैसा दीपक हुड्डा ने बताया कि बार एसोसिएशन के नाम पर डोनेशन का पैसा भी आता रहा है। वकीलों की वार्षिक फीस भी जमा होती है, लेकिन उसका कोई हिसाब किताब नहीं है। यही वजह है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वरिष्ठ वकीलों की जांच कमेटी का भी गठन किया जाएगा।

हरिद्वार में गंगाजल की कैन गाड़ी में रखते बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्‌डा व अन्य।

हरिद्वार में गंगाजल की कैन गाड़ी में रखते बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्‌डा व अन्य।

बार में चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार प्रधान दीपक हुड्डा ने कहा कि बार एसोसिएशन में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि परिसर को गंगाजल से सैनेटाइज करने की जरूरत पड़ गई। अब गंगाजल से पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ा मुद्दा वकीलों के नए चैंबर्स में भ्रष्टाचार का है।

चुनाव में वकीलों के बीच हुआ दुष्प्रचार दीपक हुड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान वकीलों के बीच दुष्प्रचार कर भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चुनाव परिणाम ने साजिश रचने वालों को आइना दिखा दिया। वे दिन-रात वकीलों के हितों के लिए काम करेंगे। वकीलों के हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी। बार एसोसिएशन उनके लिए परिवार की तरह है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *