स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट से भारत आने की फोटो शेयर की। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, एक आखिरी बार, सिडनी से अलविदा। उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचने की फोटो शेयर की।
भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में ही आखिरी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस नतीजे के बावजूद टीम ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी। रोहित ने दूसरे वनडे में फिफ्टी, तीसरे वनडे में सेंचुरी लगाई। वे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
देखिए रोहित की सोशल मीडिया पोस्ट

रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट के अंदर जाने की फोटो शेयर की।
ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार क्रिकेट खेला 38 साल के रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शायद आखिरी बार ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। टीम इंडिया को 2027 तक ऑस्ट्रेलिया में कोई और वनडे सीरीज नहीं खेलनी है। इसी साल साउथ अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप होना है। हालातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप के बाद रोहित रिटायरमेंट ले लेंगे। इसीलिए उन्होंने सिडनी को अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की।

रोहित सीरीज के टॉप स्कोरर रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण 26-26 ओवर का किया गया। रोहित इसमें 8 रन ही बना सके। एडिलेड में दूसरे वनडे में रोहित ने 73 रन बनाए और टीम को 265 तक पहुंचाया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में 236 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले में वापसी की और 38.3 ओवर में 1 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित ने 121 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 3 मैचों में 202 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। पढ़ें पूरी खबर…

रोहित ने तीसरे वनडे में रिकॉर्ड बनाए तीसरे वनडे में रोहित ने जो शतक लगाया, यह उनके करियर का 50वां इंटरनेशनल शतक रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में छठा वनडे शतक लगाया, वे इस देश में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बने। वहीं उन्होंने वनडे में 349 छक्के भी पूरे कर लिए। पढ़ें पूरी खबर…

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित से कप्तानी छीनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी की। उनसे पहले रोहित शर्मा ही टीम के वनडे कप्तान थे। उनकी कप्तानी में भारत ने इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। रोहित ने पिछले साल भारत को अपनी लीडरशिप में टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया। इसके बाद उन्होंने टी-20 से संन्यास ले लिया। रोहित इसी साल टेस्ट से भी रिटायर हुए, वे अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं।
——————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
हर्षित ने आलोचना भूल कर मैदान में दिया करारा जवाब

हर्षित राणा ने वनडे सीरीज में 6 विकेट लिए।
हर्षित राणा के कोच श्रवण कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, “अच्छा खिलाड़ी मैदान में अपने प्रदर्शन से ही जवाब देता है। आज हर्षित ने वही किया।” पढ़ें पूरी खबर…
