Rohit Sharma Virat Kohli; India Vs South Africa T20 World Cup Final LIVE Score Update | Jasprit Bumrah Axar Patel – Rishabh Pant | फाइनल में पहली बार IND Vs SA: दोनों इस वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हारीं, टी-20 में पहली बार अजेय टीम जीतेगी ट्रॉफी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rohit Sharma Virat Kohli; India Vs South Africa T20 World Cup Final LIVE Score Update | Jasprit Bumrah Axar Patel Rishabh Pant

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल की एक रोचक बात है। दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसी कोई टीम चैंपियन नहीं बनी, जो टूर्नामेंट का एक भी मैच ना हारी हो। आज पहली बार टूर्नामेंट की अजेय टीम ट्रॉफी उठाएगी।

आज से पहले दोनों टीमें कभी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं भिड़ीं, लेकिन दोनों के बीच एक यादगार मुकाबला पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था। 20 सितंबर 2007 को इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थीं।

इस मैच की कंडीशन इंट्रेस्टिंग थीं। सेमीफाइनल पहुंचने के लिए भारत को बड़े अंतर से मैच जीतना था और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 128 रन बनाने थे। उसे हार-जीत से फर्क नहीं पड़ना था, साउथ अफ्रीका सिर्फ रन बनाकर सेमीफाइनल पहुंच जाती।

तब साउथ अफ्रीका के पास हर्शल गिब्स, ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर और एबी डीविलियर्स जैसे बैटर्स थे। बॉलिंग अटैक मोर्ने मॉर्कल, मखाया एनटिनी, एल्बी मॉर्कल और शॉन पोलॉक के जिम्मे था।

इंडिया ने पहले बैटिंग की। सहवाग, गंभीर, उथप्पा और कार्तिक जल्दी आउट हो गए। एमएस धोनी ने अपना दूसरा टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे रोहित शर्मा के साथ स्कोर 150 के पार पहुंचाया। रोहित ने नाबाद 50 रन बनाए। इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 116 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। टीम 128 रन नहीं बना पाई और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।

17 साल पहले उसे यादगार जीत की तस्वीर…

2007 में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न मनाती भारतीय टीम।

2007 में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न मनाती भारतीय टीम।

आज के मैच की डिटेल्स…
फाइनल- भारत Vs साउथ अफ्रीका
समय और वेन्यू- 29 जून 2024, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM.

टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार सामना, भारत चार बार जीता
भारत और साउथ अफ्रीका का टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार सामना हुआ है। चार मैचों में भारत और केवल दो मैचों में अफ्रीका को जीत मिली।

दोनों टीम के आखिरी 5 मैच

पिच और टॉस का रोल
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैच हुए है। जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन और चेज करने वाली टीम ने भी तीन मैच जीते। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में पहले इनिंग का एवरेज स्कोर 166 रन है। इस मैदान का टॉस विन, मैच विन परसेंटेज 60% है।

इस वर्ल्ड कप में यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं। पेसर्स ने यहां टूर्नामेंट में 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल मैच पिच नंबर 4 पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इस पिच का इस्तेमाल नामीबिया बनाम ओमान और स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड के मैचों के लिए किया गया था।

स्टार्स पर नजरें…

टॉप परफॉर्मर

  • सूर्यकुमार यादव- सूर्या इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर है। उन्होंने 7 मैच में 137.06 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए है। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 36 बॉल 47 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सेमीफाइनल में 47 रन की पारी खेली थी।
  • अर्शदीप सिंह- टूर्नामेंट के दूसरे और टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। अमेरिका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे। इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने 7 मैच में 15 विकेट लिए है।
अर्शदीप इस वर्ल्ड कप में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं।

अर्शदीप इस वर्ल्ड कप में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं।

  • क्विंटन डी कॉक- साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक में सिचुएशन के हिसाब से खेलने की एबिलिटी है। डी कॉक टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 204 रन बनाए है।
क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 204 रन बनाए है।

क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 204 रन बनाए है।

  • कगिसो रबाडा- वर्ल्ड में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रबाडा अपनी बॉलिंग से टीम को मैच जीता सकते है। साउथ अफ्रीका को रबाडा से शुरुआती ओवर्स में विकेट की उम्मीद है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 8 मैच में 12 विकेट लिए है। सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 अहम विकेट झटके थे।
कागिसो रबाडा ने इस वर्ल्ड कप में 12 विकेट लिए है।

कागिसो रबाडा ने इस वर्ल्ड कप में 12 विकेट लिए है।

वेदर रिपोर्ट
बारबाडोस में शनिवार को 46% बारिश होने की संभावना है। इस दिन यहां का तापमान 31 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हवा चलेगी।

फाइनल के लिए रिजर्व डे
फाइनल में बारिश हुई तो DLS मेथड का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है। DLS मेथड के तहत ओवर कम होने पर चेज करने वाली टीम को रिवाइज्ड यानी नया टारगेट मिलता है। 29 जून को नतीजा नहीं आ सका तो 30 जून को रिजर्व डे पर मैच होगा। फाइनल का नतीजा अगर रिजर्व डे में नहीं आया तो पॉइंट्स टेबल को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। यहां फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर होगी।

सवाल- किसके माथे से हटेगा चोकर्स का दाग?
साउथ अफ्रीका के नाम से चोकर्स जुड़ा हुआ है, क्योंकि कभी फाइनल नहीं खेली। भारत का 2013 के बाद से कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है। चोकर्स जैसा दाग उसके नाम से भी जुड़ गया है। दोनों टीमों के लिए फाइनल में प्रेशर है। देखना ये है कि किसके माथे से ये दाग आज हटेगा।

दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में अजेय हैं। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास देखें तो भारत ने साउथ अफ्रीका को डोमिनेट किया है

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *