Rohit Sharma Shubman Gill; IND Vs AUS Adelaide Test Possible Playing 11 | R Ashwin | एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: राहुल की बैटिंग पोजिशन तय नहीं, रोहित-गिल वापसी करेंगे; स्पिनर का सिलेक्शन बड़ा सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। यह एक डे-नाइट मैच है, जो एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत अपनी प्लेइंग-11 में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बदलाव करेगा।

कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं शुभमन गिल ने इंजरी से रिकवरी कर ली है। दोनों ही प्लेयर दूसरा टेस्ट खेलेंगे। वहीं स्पिन और पेस ऑलराउंडर के रूप में किसे मौका मिलेगा, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका। स्टोरी में जानिए दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11।

रोहित-शुभमन किसकी जगह लेंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग-11 के परमानेंट मेंबर्स हैं। दोनों देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे। पहले टेस्ट में पडिक्कल नंबर-3 और जुरेल नंबर-6 पर उतरे थे। दूसरे टेस्ट में शुभमन नंबर-3 पर खेल सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं रोहित यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे, लेकिन केएल राहुल ने नई गेंद के सामने पहले टेस्ट में बेहतरीन बैटिंग कर मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दीं। उनकी बैटिंग के बाद कप्तान रोहित के मिडिल ऑर्डर में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। PM-11 के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी रोहित मिडिल ऑर्डर में उतरे थे, जबकि राहुल ने ओपनिंग की थी।

यशस्वी के साथ राहुल के ओपनिंग करने की संभावनाएं ज्यादा हैं। वहीं रोहित नंबर-5 पर उतर सकते हैं। नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर ऋषभ पंत होंगे। नंबर-7 पर अब ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी उतर सकते हैं। वह पहले टेस्ट में नंबर-8 पर उतरे थे।

एक ही स्पिनर को मौका मिलेगा पर्थ में भारत के इकलौते स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर थे, हालांकि उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था। एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड बेहतरीन है, उन्होंने यहां 3 टेस्ट में 16 विकेट लिए हैं। जिनमें 4 बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट शामिल हैं। पिछले दौरे पर उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा था। वह नेट प्रैक्टिस के दौरान भी बहुत देर तक बॉलिंग करते नजर आए।

अगर टीम मैनेजमेंट पिछले रिकॉर्ड के आधार पर गई तो अश्विन का खेलना तय है। वह बैटिंग भी कर लेते हैं। अगर वह नहीं खेले तो सुंदर और रवींद्र जडेजा बाकी 2 ऑप्शन हैं। जिस भी प्लेयर को मौका मिलेगा, वह नंबर-8 पर बैटिंग करेगा।

हर्षित-आकाश में तीसरे पेसर की जंग पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड को बोल्ड करने वाले हर्षित राणा ने प्रैक्टिस मैच में प्रभावित किया। इसलिए उनके खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नेट प्रैक्टिस में आकाश दीप ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की, दोनों ही प्लेयर्स में तीसरे पेसर कौन होगा, इसकी जंग है। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बाकी 2 पेसर्स होंगे।

ग्राफिक में देखिए भारत की पॉसिबल-11

ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव करने को मजबूर टीम इंडिया जहां 2 से 3 बदलाव करने वाली है, वहीं कंगारू टीम पहला टेस्ट हारकर भी एक ही बदलाव करेगी। वह भी मजबूरी में। पहले टेस्ट में 2 से कम की इकोनॉमी से रन खर्च करने वाले जोश हेजलवुड इंजर्ड हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिलेगा। प्लेइंग-11 में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *