Rohit Sharma became a father for the second time | रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने: पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया; ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेल सकते हैं भारतीय कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रितिका सजदेह और रोहित शर्मा की शादी 2015 में हुई थी। - Dainik Bhaskar

रितिका सजदेह और रोहित शर्मा की शादी 2015 में हुई थी।

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया। हालांकि, रोहित या रितिका की ओर से अब तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया है।

रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे। हालांकि, बेटे के जन्म के बाद माना जा रहा है कि वह 22 नंवबर को शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं।

2015 में की थी शादी

रोहित ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी की थी। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। समायरा अब 5 साल की हो चुकी है और उन्हें भाई की खुशी भी मिल गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित, रितिका और उनके बेटे की फोटो है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित, रितिका और उनके बेटे की फोटो है।

केएल राहुल भी बनने वाले हैं पिता

टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल भी जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से पिछले साल जनवरी में शादी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल जनवरी 2025 में पिता बन सकते हैं। इसी साल जनवरी में विराट कोहली भी दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया।

ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं रोहित

रोहित ने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए ही क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि बच्चे के जन्म के चलते वह पहला या दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। अब बेटे के जन्म के बाद माना जा रहा है कि रोहित कुछ दिनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला टेस्ट खेल सकते हैं।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला टेस्ट खेल सकते हैं।

शमी भी जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने गई 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। वह स्क्वॉड अनाउंस होने से पहले तक फिटनेस साबित नहीं कर सके थे। हालांकि, उन्होंने 13 नवंबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला और दोनों पारियों में 5 विकेट भी लिए। उनकी फिटनेस में इम्प्रूवमेंट नजर आया है, जिस कारण वह भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 32 साल बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, टीम फिर 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जीतने ही होंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *