गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुम्हार टोली निवासी चंदन वर्मा के रूप में हुई है।
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास से शहर थाना पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरा अपराधी मौके से फरार हो गया।
.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुम्हार टोली निवासी चंदन वर्मा के रूप में हुई है। फरार आरोपी कांदु मोहल्ला का नितेश शर्मा है। दोनों रविवार रात 11:30 बजे स्टेशन से सटे ओवरब्रिज के पास शिव मंदिर रोड पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को लूटने की फिराक में थे।
सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पुलिस को दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
देशी रिवॉल्वर और दो गोली मिली
टीम ने रेलवे स्टेशन से अंडरपास की ओर जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर के पास दोनों को देखा। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। चंदन को पकड़ लिया गया, जबकि नितेश बैग छोड़कर भाग निकला।
चंदन के पास से एक देशी रिवॉल्वर और दो गोली मिली। नितेश के बैग से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। चंदन पर शहर, सदर, सतबरवा और रेल थाने में कुल नौ मामले दर्ज हैं। वह श्याम साव की हत्या में भी शामिल था और जेल जा चुका है। फरार नितेश पर पांच मामले दर्ज हैं।