Robbery of engineers by posing as police: When they resisted, the accused stabbed all three, the injured suffered serious injuries, referred to Jabalpur Medical College | दमोह में पुलिस बनकर इंजीनियर्स से लूट: विरोध किया तो तीनों को मारे चाकू, गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर – Damoh News


दमोह सागर बाइपास पर रविवार रात इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण में काम करने वाले तीन इंजीनियर के साथ तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर लूट को अंजाम दिया। आरोपी रुपए लेकर भागने लगे, तो इंजीनियर ने उनका विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने तीनों इंजीनियर पर चाकू

.

घायल इंजीनियर में दयाराम कुशवाहा, किशन राठौड़ और मनसुख शामिल हैं। घायलों ने बताया कि वह निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज से बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें तीन युवक मिले। उन्होंने कहा कि वह पुलिसकर्मी है और उन्हें खबर मिली कि यहां से तुम तीनों गांजा लेकर जा रहे हो। हमने उनको बताया कि हम इंजीनियर हैं और कॉलेज निर्माण का काम कर रहे हैं, लेकिन आरोपियों ने बात नहीं सुनी और जबरन हमारी तलाशी लेकर ₹20000 निकाल लिए और वहां से जाने लगे।

हमने उन्हें रोका, तो बदमाशों ने हम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दयाराम कुशवाहा और मनसुख के पेट में चाकू लगने से उनकी आंत बाहर आ गई, वहीं किशन राठौड़ के हाथ की नस कट गई, इसलिए रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर विक्रांत चौहान ने तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात बाकी दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *