गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में लूटपाट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 लाख 84 हजार 300 रुपये नकद, मोबाइल फोन, सोना व चांदी समे
.
घर खोलवाकर दिया लूटपाट घटना को अंजाम
जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो तीन अपराधी घर में आ घुसे और चाकू का भय दिखाकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंदकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने घर के दूसरे कमरे में रखे बक्सा को तोड़कर पैसा, जेवर आदि को लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व मे पुअनि सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाकर घटना मे शामिल गांडेय के फुलजोरी निवासी मो हनीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी दल में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुअनि संजय कुमार, पुअनि बुद्धेश्वर उरांव, धर्माल मुर्मू, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता शामिल थे।
