सूचना के बाद रात को परिवार से मिलने पहुंचे विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेणु बाला गुप्ता।
करनाल के सेक्टर-9 स्थित सारा ज्वैलर्स के मालिक के घर में वीरवार शाम को डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि 27 दिन पहले एजेंसी द्वारा हायर की गई नेपाली मूल की नौकरानी रीमा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया। वारद
.
घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब साढ़े 10 बजे करनाल विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेणु बाला गुप्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी है।

सूचना के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस की सीआईए टीम।
लूट की साजिश नौकरानी ने रची, साथियों को घर बुलाया
सारा ज्वैलर्स के मालिक लवीश के भाई कैलाश ने बताया कि उनका घर सेक्टर 9 में बिल्कुल अटल पार्क के सामने है। वीरवार शाम करीब चार बजे उनका भाई लवीश शोरूम पर गया था घर पर उनकी भाभी और दो नौकरानियां मौजूद थीं। शाम 4 बजे उनका पौंता अपने ट्यूशन के लिए घर से निकल गया।
इसके बाद बीती 13 सिंतबर को जो एजेंसी के माध्यम से रखी नौकरानी रीमा ने उसकी भाभी और पुरानी नौकरानी जो बिहार मूल की रहने वाली है उसे स्प्रे मारकर उन्हें बेहोश कर दिया। उसके बाद उसने अपने तीन साथियों को घर बुलाया। तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे। उस समय घर में सिर्फ मालकिन और बिहार मूल की नौकरानी थीं। नेपाली नौकरानी ने घर के अंदर अपने दो साथियों को बुलाया, जबकि तीसरा युवक बाहर स्कूटी लेकर खड़ा रहा।

परिवार से मुलाकात के बाद मौके से जाती मेयर रेणु बाला गुप्ता।
स्प्रे मारकर बेहोश किया, नकदी और ज्वैलरी समेटकर हुए फरार
आरोप है कि नौकरानी रीमा और उसके दो साथियों ने घर में घुसते ही मालकिन और नौकरानी के मुंह पर स्प्रे मार दिया। स्प्रे लगते ही दोनों बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़ीं। इसके बाद तीनों ने घर के अंदर रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लूट कितनी रकम या ज्वैलरी की हुई है।
ट्यूशन से घर आया पोता चला डकैती का पता
देर शाम करीब साढ़े 6 बजे जब उनका पोता ट्यूशन से घर आया तो उसने देखा की उसकी दादी और नौकरानी बेहोश पड़े और घर में सारा सामान बिखरा हुआ है। उसके बाद उसने अपने पिता को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। बाद में मकान मालकिन व दूसरी नौकरानी को बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।्र

सूचना के बाद रात को घर पर पहुंचा परिवार।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि तीन युवक स्कूटी पर घर पहुंचे थे, जिनमें से दो अंदर गए और एक बाहर इंतजार करता रहा। पुलिस ने बताया कि नेपाल मूल की नौकरानी रीमा इस वारदात की मुख्य साजिशकर्ता है और वारदात के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गई है।
एसपी चौहान बोले: एजेंसी के माध्यम से न ले नौकर
समाजसेवी एसपी चौहान ने बताया कि सारा ज्वैलर्स लविश नरेंद्र गोयल परिवार प्रतिष्ठित परिवार है और यह घटना बहुत बड़ी है। अब आपराधिक किस्म के लोग भी एजेंसियां खोलकर बैठे हुए है और अपने एजेंट को घरों में भेज देते है और ये लोग बाद में वारदातों को अंजाम देते। इसलिए कोई भी व्यक्ति एजेंसी के माध्यम से नौकर न रखे। अगर रख रहे है तो पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करे।

इस घर में दिया नौकरानी ने चोरी की वारदात को अंजाम।
विधायक और मेयर पहुंचे मौके पर, पुलिस कर रही जांच
वारदात की सूचना के बाद करनाल विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। सीआईए की टीमें भी जांच में जुटी हैं और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जल्द ही लूट के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।