कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसा दो कारों के आमने-सामने भिड़ने के
.

हादसे के बाद श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी के आगे भीड एकत्र हो गई है।
श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के नजदीक दो कारें देर रात करीब ग्यारह बजे आमने-सामने भिड़ गई। दोनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों कारों के चालक और पास में बैठी सवारियां इस हादसे का शिकार हो गई। अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के बिग्गा और नापासर के होने की आशंका जताई जा रही है, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
शवों को बाहर निकालने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कटर काम में लिया है। चार मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। शव फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। गाड़ी के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क करने में पुलिस जुटी हुई है। श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक स्वयं मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाने से महज एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर हुआ है। यहां एक होटल के ठीक सामने ये हादसा हुआ है।