RNT is now also a Center of Competence, the only one in the state; Center made the selection, Jodhpur AIIMS lagged behind | कॉलेज को मिली सौगात: आरएनटी अब सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस भी, प्रदेश में अकेला; केंद्र ने किया चयन, जोधपुर एम्स पिछड़ा – Udaipur News


आरएनटी मेडिकल कॉलेज को सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस फॉर सिकल सेल डिजीज का तोहफा मिला है। देश में महज 10, जबकि प्रदेश से इस एकमात्र कॉलेज को ये सौगात मिली है। बीते 20 माह में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के लिए यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। पिछले साल फरवरी में यहां सेंटर ऑफ

.

इस दौड़ में प्रदेश के जोधपुर एम्स का नाम भी चला था, लेकिन उदयपुर आगे रहा। दोनों ही उपलब्धियां प्रदेश में केवल उदयपुर के मेडिकल कॉलेज के पास है। इससे पहले गत 7 नवंबर को वीडियाे कॉन्फ्रेंस में आरएनटी सहित देश के 47 मेडिकल कॉलेजों ने प्रजेंटेशन दिया था। उदयपुर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नोडल अधिकारी एवं बाल रोग विभाग प्रमुख डॉ. लाखन पोसवाल और डॉ. भूपेश जैन ने उदयपुर में सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस सेंटर की जरूरत बताई थी।

अब प्रदेश के आदिवासी बहुल 9 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद व पाली, बारां की 47 लाख आबादी के करीब 9 फीसदी (4.23 लाख) सिकल सेल रोगियों को बेहतर उपचार के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों, स्टाफ और संसाधनों जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *