RKM’s football team will go to Mizoram | आरकेएम की फुटबॉल टीम जाएगी मिजोरम – Bastar News


.

पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ चैंपियन बनकर रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित आरकेएम फुटबॉल अकादमी ने तीनों बार आई लीग के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार आई लीग थर्ड डिवीजन का ग्रुप सी का टूर्नामेंट मिजोरम के आइजोल में रखा गया है, जिसमें कुल 5 टीमें भाग लेंगी।

इसमें चानमारी फुटबॉल क्लब, मिजोरम, आरकेएम फुटबॉल अकादमी छत्तीसगढ़, एमवायजे -जी एम स्पोर्टिंग क्लब मुंबई, कोरमंडल फुटबॉल क्लब, आंध्रप्रदेश और एचएएल स्पोर्ट्स क्लब, बेंगलुरु शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 3 से 11 सितंबर तक मिजोरम के राजीव गांधी फुटबॉल स्टेडियम आइजोल में होगी। ऐसे पांच अलग-अलग जगह पर गोवा, जम्मू-कश्मीर, असम, पश्चिम बंगाल और मिजोरम में पांच ग्रुप का मैच खेला जाएगा, जिसमें से हर ग्रुप से 2 टीम सिलेक्ट करके पांच ग्रुप से 10 टीमों का हर से एक टूर्नामेंट खेला जाना है और इन 10 टीमों में से टॉप करने वाली 2 टीम को आई लीग सेकंड डिवीजन खेलने का मौका मिलेगा।

आरकेएम फुटबॉल अकादमी की टीम नारायणपुर से 29 अगस्त को रवाना होगी। आरकेएम फुटबॉल अकादमी की टीम में अबूझमाड़ के प्लेयर मुख्य रूप से शामिल हैं, जिसमें सुरेश कुमार ध्रुव की कप्तानी में टीम खेलेगी अन्य प्लेयर में मुख्य रूप से सूरसिंह नुरेटि, अखिलेश उइके, शशिकांत कुमेटी, रमेश नुरेटि, मनीष कोवाची, अरविंद, धनंजय, बलदेव करंगा, प्रकाश इडतो, वीरेंद्र उइके, देवेंद्र, भास्कर, अशोक, संतोष, शंकर सलाम व मनोज लेकाम टीम में शामिल होंगे। आश्रम के सचिव महाराज ने टीम को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर प्रसन्ना, महासचिव डॉ. गांधी व सहायक महासचिव मोहन लाल ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *