rjd bhai virendra attacks pk and vijay sinha in muzaffarpur | विजय सिन्हा दवा कारोबार करते-करते शराब का धंधा कर रहे: मुजफ्फरपुर में भाई वीरेंद्र ने बोला हमला, पीके को भी धेरा; कहा-कौन प्रशांत किशोर पांडेय? – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को घेरा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा ने दवा का कारोबार करते-करते शराब का धंधा करना शुरू कर दिया है। उनकी पार्टी और उनके गठबंधन के लोग शराब बिक्री

.

राजद शुरू से इस सब के खिलाफ में रहा है और आगे भी रहेगा। राजद के लोग शराब माफिया रहते तो बीजेपी वाले छोड़ने वाले रहते क्या? बिहार में उनके प्रशासन हैं। एनडीए के लोग माफिया हैं। यह खुद बता दें उनके लिए बेहतर होगा।

आगे प्रशांत किशोर के बिहार में सरकार बनाने वाली बात पर चुटकुले बोलते हुए कहा कि कौन पीके? प्रशांत किशोर पांडेय। पहले वो अपनी पहचान बताएं न, वोट न भाट,अंग्रेजी बाजा वह कहते बिहार के बनेंगे राजा लेकिन यह संभव है क्या? वहीं, शराब को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि शराबबंदी केवल कागजों पर है। एनडीए के कई लोग शराब व्यवसाय में शामिल हैं।

भाई वीरेंद्र सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।

भाई वीरेंद्र सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।

बिहार सरकार के मंत्रियों को घेरा

पूरे बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। मुझे लगता है कि पूरे बिहार के पदाधिकारी ही लिप्त हैं। मुख्यमंत्री के आस पास बैठने वाले मंत्री का शराब माफिया से साठगांठ है। शराब का धंधा उनको करोड़पति और अरबपति बन रहा है, जिस वजह से शराब से मौत नहीं रुक रही है।

बढ़ते अपराध को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार के अंदर कई माफिया और लुटेरे मंत्री बने बैठे हैं। कुछ पर बैंक लूट का मामला है तो कोई किसी अपराधी का शूटर रहा है। जब तक ऐसे मंत्रियों को सरकार से बाहर नहीं किया जाता, अपराध बढ़ता रहेगा। आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए। कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार का कोई ऐसा नेता है तो वह लालू यादव हैं।

4 सीटों पर जीतेगी महागठबंधन उपचुनाव

भाई वीरेंद्र बोले कि चारों सीट पर उपचुनाव में महागठबंधन चुनाव लड़ रही है, जिसमें तीन सीट पर राजद और एक जगह सीपीआई के नेता लड़ रहे हैं। चारों सीट पर महागठबंधन की जीत है। शराबबंदी कानून पर एक बार फिर से समीक्षा करनी चाहिए, जिसमें सभी विरोधी दलों के लोगों को शामिल कर के पूछना चाहिए कि इस पर क्या करना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *