लोगों से बातचीत करते हुस सुखबीर बादल।
पंजाब में अमृतसर के अजनाला में रावी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। कल जहां रावी का जलस्तर रमदास से 10 किमी दूर गग्गोमाहल तक पहुंच गया था, आज ये पानी 5 किमी आगे बढ़ चुका है। वहीं, आज अजनाला में लोगों से मिलने के लिए अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और भाजपा
.
सुखबीर बादल ने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और सरकार से मांग रखी है कि जल्द ही पूरे राज्य में आर्मी लगाई जाए। पंजाब सरकार, प्रशासन व पुलिस के पास पर्याप्त इक्विपमेंट नहीं है, जिससे बाढ़ में लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने सरकार से राज्य में तुरंत आर्मी लगाने, सेहत सुविधाएं देने, लोगों को खाना व पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने की मांग रखी है।
वहीं, इस दौरान सुनील जाखड़ ने अजनाला के विभिन्न सरपंचों के साथ फोन पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि लोग बेहद कठिन हालात में हैं। उन्हें न राशन मिल रहा है और न ही साफ पीने का पानी, जबकि आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।
सुखबीर बादल ने बताया कि उन्होंने लोगों की मदद के लिए नावों की व्यवस्था की है। साथ ही गांवों में तिरपाल, फॉगिंग मशीनें, मच्छर भगाने वाली दवाइयां, पानी की बोतलें और चारे की सप्लाई पहुंचाई जा रही है। राशन पैकेट भी जल्द प्रभावित परिवारों तक पहुंचाए जाएंगे। शिरोमणि अकाली दल हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, सुनील जाखड़ भी इस दौरान अजनाला पहुंचे हैं और लोगों से मुलाकात शुरू की है।

अमृतसर में चल रहा बचाव कार्य।
24 घंटों 5 किमी आगे बढ़ा पानी
बीते दिन, गुरुवार रावी का पानी रमदास से तकरीबन 10 किमी दूर गग्गोमाहल तक पहुंच चुका था। वहीं, आज बाढ़ का पानी गुज्जरपुर तक पहुंच चुका है। ये गांव गग्गोमाहल से भी 5 किमी और अजनाला से भी तकरीबन 5 किमी है।
अगर रावी का पानी इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो कल तक ये पानी अजनाला के कस्सी को आगोश में ले लेगा।
50 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में
प्रशासन के अनुसार गुरुवार तक अमृतसर के तकरीनब 50 गांव बाढ़ की चपेट में थे। लेकिन आज 10 से अधिक और गांव बाढ़ की चपेट मे आ गए हैं। इतना ही नहीं, पानी का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जो अमृतसर के लिए खतरे की घंटी है।