14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने ऋषि के साथ फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि वो सेट पर बहुत गाली देते थे।
नाना और ऋषि ने 1995 में आई फिल्म ‘हम दोनों’ में साथ काम किया था। नाना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्हें ऋषि कपूर की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
फिल्म ‘हम दोनों’ में नाना पाटेकर और ऋषि कपूर।
नाना बोले, ‘गाली बहुत देते थे वो (ऋषि कपूर)। वो चिढ़ते भी बहुत थे। वो किसी भी सीन की शूटिंग में एक से ज्यादा टेक नहीं देते थे और कहते थे-हम तुम्हारी तरह थिएटर वाले नहीं हैं। एक और टेक देने की बात पर कहते थे-‘क्या बकवास बात कर रहा है चल!’
एक से ज्यादा टेक देने पर चिढ़ जाते थे ऋषि कपूर
नाना ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘एक बार मैं एक सीन से खुश नहीं था तो मैंने उनसे दूसरा टेक देने को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा, डायरेक्टर कौन है? आप या शफी?फिर बोले- हटाओ यार इसको। इसके बाद उन्होंने दूसरा टेक जैसे-तैसे दिया जो कि बेहद खराब था। मैंने उनसे कहा, ‘चिंटू ये बकवास है, इसके बाद तो वो बस बेहद गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पांचवे टेक तक तो वो मुझे मारने पर उतारू हो गए लेकिन वो टेक बेस्ट था। मैंने कहा चिंटू यही टेक फिल्म के लिए फाइनल किया है तो वो मुझसे चिढ़ते हुए बोले, हां ठीक है यार।’
फिल्म ‘हम दोनों के सेट पर ऋषि कपूर, पूजा भट्ट और नाना पाटेकर।
फिल्म ‘हम दोनों’ की बात करें तो इसके निर्देशक शफी ईनामदार थे। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी। फिल्म में पूजा भट्ट भी नजर आई थीं। ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
नाना लेते रहते थे हालचाल
ऋषि कपूर से बहुत अच्छी बॉन्डिंग न होने के बावजूद नाना उनसे बातचीत करते रहते थे। खासकर जब ऋषि का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा था तो नाना उनका हालचाल लेते रहते थे। नाना ने कहा कि उस दौरान उनकी ऋषि से खूब बात होती थी। ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया था। 2020 में उनका मुंबई में निधन हो गया था।