Rishabh Pant; RR Vs LSG IPL LIVE Score 2025 Update | Nicholas Pooran Sanju Samson | आज दूसरा मैच, RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान ने 5 में से 4 मैच जीते, जयपुर में तीसरी बार होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

RR ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मैच जीते हैं तो LSG ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। हालांकि हेड टु हेड में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है।

वहीं, दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

दूसरे मैच का प्रीव्यू…

मैच डिटेल्स, 36वां मैच RR vs LSG तारीख: 19 अप्रैल स्टेडियम: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में राजस्थान आगे

राजस्थान और लखनऊ के बीच IPL में अब तक 5 ही मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 4 में और लखनऊ को महज 1 में जीत मिली। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए है। इसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीते हैं।

यशस्वी राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 233 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन हैं। उन्होंने 7 मैचों में 224 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अपने 5 मैचों में कुल 7 विकेट लिए है।

पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। वे सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 357 रन बनाए हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 7 मैचों में कुल 11 विकेट झटके है।

पिच रिपोर्ट जयपुर के सवाई मानसिंह की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी है। टी-20 क्रिकेट में यहां 180-196 के बीच का स्कोर आम बात है। इस सीजन यहां यह दूसरा मैच होगा। जयपुर में अब तक 58 IPL मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 20 और 38 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन जयपुर में मैच वाले दिन मौसम काफी गर्म रहेगा। शनिवार को यहां का टेम्परेचर 28 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *