स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 10 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में MI 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी।
मैच के दौरान पतंग रोहित शर्मा के पास गिरी, जिसे पंत ने उड़ाने की कोशिश की। वहीं, IPL में डेब्यू करने वाले लिजाद विलियम्स लीग में पहली बॉल फेंकते हुए फिसल गए। सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट भी खेला। मैच मोमेंट्स…
1.तिलक वर्मा ने लिया डाइविंग कैच
दिल्ली की इनिंग्स के दौरान तिलक वर्मा ने डाइविंग कैच लेकर शाई होप को चलता कर दिया। 14वें ओवर की चौथी बॉल पर ल्यूक वुड ने स्लोअर लेंथ बॉल फेंकी। इसे होप ने डीप मिडविकेट की ओर खेला, वहां फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा दौड़ते हुए आए और शानदार डाइविंग कैच लपका।
तिलक वर्मा ने 9 मैचों में 6 कैच लिए।
2.ओवरथ्रो के कारण दिल्ली को मिले 5 रन
दिल्ली की पारी के दौरान 7वां ओवर हार्दिक पंड्या करने आए। ओवर की पांचवीं बॉल पर 5 रन बने। हार्दिक ने ऑफ-स्टंप पर लेंथ डिलीवरी डाली। अभिषेक पोरेल ने इसे मिड-ऑफ की ओर खेला। वहां फील्डिंग कर रहे टीम डेविड ने विकेटकीपर ईशान किशन को थ्रो किया, जो ईशान रोक नहीं सके और बॉल चौके के लिए चली गई।
ईशान किशन समय पर स्टंप्स के पास बॉल रिसीव करने नहीं पहुंच पाए।
3. विलियम्स पहली बॉल पर फिसले
लिजाद विलियम्स ने IPL का पहला मैच खेला। इस दौरान MI की पारी के दौरान उन्हें पहला ओवर भी सौंपा गया लेकिन इससे पहले कि वह अपनी पहली गेंद डाल पाते, वह अजीब तरह से फिसल गए।
विलियम्स थोड़ा दर्द में थे लेकिन चोट गंभीर नहीं थी। विलियम्स ने उस ओवर में भी अच्छी गति दिखाई, 140 के दशक के अंत में और यहां तक कि रोहित शर्मा के बल्ले से एक तेज बाउंसर का ऊपरी किनारा भी मिला।
लिजाद विलियम्स मुकाबले में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे।
4. मैदान पर पतंग गिरी
मैच के दौरान पिच के पास पतंग गिरने से मैच रुक गया। मुंबई इंडियंस की पारी के पहले ही ओवर में घटना घटी जब रोहित शर्मा बॉलर लिजाद विलियम्स का सामना कर रहे थे। घटना तीसरी डिलीवरी के बाद हुई। जैसे ही रोहित शर्मा स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे, उन्होंने देखा कि एक पतंग उनकी ओर आ रही है।
रोहित शर्मा ने तुरंत पतंग को उठाया और उसे ऋषभ पंत को सौंपा। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज को स्क्वायर-लेग अंपायर को सौंपने से पहले कुछ सेकंड के लिए पतंग उड़ाई।
रोहित शर्मा ने हवा में पतंग पकड़ी और उसे ऋषभ पंत को दिया।
पतंग उड़ाने की कोशिश करते ऋषभ पंत।
5. ऋषभ पंत ने लिया फ्लाइंग कैच
मुकाबले में में ऋषभ पंत ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। मुंबई की पारी के 13वें ओवर के दौरान नेहल वाधेरा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। अपनी पहली गेंद पर चौका लगाने के तुरंत बाद, वाधेरा रसिख सलाम की बॉल पर थर्ड मैन की ओर शॉट खेलने गए। हालांकि, उनके बल्ले का किनारा लगा और बॉल विकेटकीपर की ओर गई। ऋषभ पंत ने मौका भुनाया और डाइव लगाकर एक फास्ट लो कैच पूरा किया।
पंत ने इस सीजन बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा (11) कैच लिए हैं।
6. सूर्यकुमार यादव ने लगाया सुपला शॉट
मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर सुपला शॉटलगाया। MI की पारी के छठे ओवर में, खलील अहमद ने ऑफ-कटर फेंकी। इशपर सूर्या ने अपना आइकॉनिक सुपला शॉट लगाया। गेंद की गति में कमी के कारण उनका एक हाथ हैंडल से छूट गया। हालांकि, शॉट फाइन लेग की ओर सिक्स के लिए चला गया।
सूर्या ने 13 बॉल में 26 रन की पारी खेली।