RGHS’s new rule becomes a problem for the elderly | बुजुर्गों की मुसीबत बना RGHS का नया नियम: बोले- वोट डलवाने आप घर आए थे, हम उठ नहीं सकते तो फोटो लेने क्यों नहीं आ रहे – Sirohi News


राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम योजना की नई गाइडलाइन में बदलाव करने से वृद्ध पेंशनरों और चलने-फिरने में अक्षम मरीजों के लिए मुसीबत बन गई हैं। सरकार ने 1 दिसंबर से योजना की गाइडलाइन में बदलाव किया था। मरीज के पंजीयन के समय लाइव फोटो ली जा रही है। यह ला

.

पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि सरकार की ओर से आरजीएचएस योजना की गाइडलाइन में बदलाव से पेंशनरों को परेशानी है। यह अन्याय है। सरकार को नियमों में ​शि​​थिल करना होगा। जब मतदान का समय होता है तो कर्मचारी घर तक ईवीएम लेकर पहुंचते हैं और वोट डलवाते हैं, तो फोटो खींचने घर क्यों नहीं आ सकते।

केस- एक – 92 वर्षीय नाथू सिंह चौहान

पिंडवाड़ा तहसील के अजारी गांव में माध्यमिक स्कूल से हेडमास्टर पद से रिटायर्ड हैं। ये लकवे से ग्रसित हैं और दवाई लाने के लिए अस्पताल जाना पडेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *