रोहतक के डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
.
नरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय का प्रमुख संस्थान है। इसलिए हरियाणा के लड़के व लड़कियों के लिए इस स्कूल की 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं जबकि देश के अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लड़के व लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें ओपन रखी गई हैं।

रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल
छठी में 75 तो नौंवीं में 25 सीटें उपलब्ध छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 75 सीटें उपलब्ध है। जिनमें से 65 सीटे लड़कों तथा 10 सीटे लड़कियों के लिए आरक्षित है। नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 25 सीटें उपलब्ध है। जिनमें से 23 सीटें लड़कों तथा 2 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित है। उपलब्ध सीटों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है।
प्रवेश परीक्षा की मेरिट व मेडिकल फिटनेस के आधार पर मिलेगा डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मेरिट एवं मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। कुल सीटों की 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, साढे़ 7 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेगी। शेष सीटों की 25 प्रतिशत सीटें रक्षा मंत्रालय में कार्यरत सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी।
छठी के लिए 300 अंक व नौंवीं के लिए 400 अंक की होगी प्रवेश परीक्षा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ हो। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो। छठी कक्षा के लिए 300 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें 125 प्रश्न होंगे। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के 400 अंक होंगे। जिसमें विभिन्न विषयों के 150 प्रश्न शामिल होंगे। आवेदन के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।