रेवाड़ी माजरा एम्स साइट में चोरी।
रेवाड़ी में एम्स माजरा साइट पर चोरी की वारदात सामने आई है। यूपी के बस्ती के मोहम्मद नगर निवासी ठेकेदार वीरेंद्र चौधरी की 30 एल्युमिनियम प्लेट्स चोरी हो गईं। इन प्लेट्स की कीमत लाखों में है। ठेकेदार ने खोला थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
.
शिकायत में वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह पिछले दो साल से एम्स रेवाड़ी साइट पर दीवार निर्माण का काम कर रहे हैं। वे इस काम में एल्युमिनियम प्लेट्स का उपयोग करते हैं। 5 अप्रैल की रात को चोरों ने अलग-अलग साइज की 30 प्लेट्स चुरा लीं।
ठेकेदार की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।