सीसीटीवी फुटेज में ट्राले से बैटरी निकालता चोर।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ठंड होते ही चोरों का आतंक जारी है। देर रात चोरों ने रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित खोरी रेलवे स्टेशन के पास खड़े 5 ट्रालों से चोर 10 बैटरी चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत कुंड चौकी पुलिस को दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला द
.
खोरी बस स्टैंड पर खड़ा किया था
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी जिले के गांव टींट के महेश कुमार ने कहा कि उसने एक ट्राला लिया है, जिसे वह खुद चलाता है। उसने शाम को अपना ट्राला खोरी बस स्टैंड पर खड़ा किया था। सुबह जब वह ट्राला के पास पहुंचा, तो ट्राला स्टार्ट नहीं हुआ। ट्राला चैक करने पर पता चला कि उसके ट्राला से रात को बैटरी चोरी हो गई। चोर वहां खड़े 5 ट्रालों से 10 बैटरी चोरी कर ले गए। घटनास्थल के पास में धर्म कांटे पर लगे सीसीटीवी को चैक किया। चोरी करने आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
चोर गाड़ी में सवार होकर आए थे, उनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी गाड़ी का नंबर भी साफ नजर नहीं आया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।