लखनऊ के मोहान रोड स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल परिसर में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी संगठन का अधिवेशन आयोजित किया गया। इसमें पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक अरमान खान और मुख्य कोषाधिकारी साधना कोरी ने मुख
.
अधिवेशन में संगठन के ऑडिटर शम्भू दयाल मिश्रा ने पेंशनरों के अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पेंशनर जीवित प्रमाण नहीं दे पाता है तो बिना किसी जांच के उसकी पेंशन को रोकना अनुचित है। क्योंकि पेंशन पेंशनरों के जीवन यापन का मुख्य स्रोत और बुढ़ापे का सहारा है। इसके साथ ही उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कई सुझाव भी दिए।
संगठन ने इस अवसर पर कई अहम मांगें भी उठाईं। इनमें पेंशनरों की पेंशन में वृद्धि, पेंशनरों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन देने, आयकर में छूट और पेंशन रोकने की व्यवस्था में सुधार की मांग की गई। इसके अलावा, पेंशन न मिलने की स्थिति में सुधार की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। संगठन ने 13 सूत्रीय एक ज्ञापन विधायक अरमान खान और मुख्य कोषाधिकारी साधना को सौंपा।
इस अधिवेशन में कई प्रमुख पेंशनर्स और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शिवशंकर सिंह, बीएल रस्तोगी, राजेश चतुर्वेदी, मोहन श्रीवास्तव, शिवाकांत शुक्ल, वीके सक्सेना और राममूर्ति मौयां सहित अन्य लोग शामिल थे। आल इंडिया बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि आरके झा ने सभी वरिष्ठ पेंशनर्स और रिटायर्ड नागरिकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।