पूर्णिया में बुधवार की रात रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने घर के बरामदे में सोए थे तभी बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग बरामदे में पहुंचे तब तक अपराधी भाग निकले। घटना जानकीनगर की है।
.
मृतक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी रामनारायण यादव के रूप में हुई है। रिटायर्ड शिक्षक की हत्या क्यों और किन वजहों से की गई, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम
घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एफएसएल की टीम घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है।
