Retail inflation rate at 12-month low | खुदरा महंगाई दर 12 महीने के निचले स्तर पर: मोतीलाल ओसवाल ने भारत का पहला डिफेंस ETF लॉन्च किया, निफ्टी ने 23,441 का ऑल टाइम हाई बनाया

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर खुदरा महंगाई से जुड़ी रही। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने बुधवार 12 जून को मई में रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए। यह 4.75% के साथ 12 महीने का निचला स्तर रही।

वहीं, मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ लॉन्च किया है। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में इन्वेस्टर्स 13 से 24 जून तक अप्लाय कर सकेंगे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • BMW R 1300 GS ऑफ रोड बाइक लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75% हुई : यह 12 महीने के निचले स्तर पर, जुलाई 2023 में 4.44% थी

मई में रिटेल महंगाई 4.75% रही। यह 12 महीने का निचला स्तर है। जुलाई 2023 में यह 4.44% थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने बुधवार 12 जून को ये आंकड़े जारी किए।

अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई थी। तब यह 11 महीने के सबसे कम लेवल पर थी। जून 2023 में यह 4.81% थी। हालांकि अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई थीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. मोतीलाल ओसवाल ने भारत का पहला डिफेंस ETF लॉन्च किया : 13 से 24 जून तक इस NFO के लिए अप्लाय कर सकेंगे इन्वेस्टर्स, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹500

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ लॉन्च किया है। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर में इन्वेस्टर्स कल यानी 13 जून से 24 जून तक अप्लाय कर सकेंगे।

यह एक ओपन एंडेड ETF है, जिसको स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद कभी भी खरीदा और बेचा जा सकेगा। भारत में लिस्‍टेड डिफेंस कंपनियों में निवेश का ऑप्शन देने वाला यह पहला इंडेक्स म्यूचुअल फंड है। इस फंड का उद्देश्य निवेशकों को डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ पोटेंशियल में शामिल होने का मौका देना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. निफ्टी ने 23,441 का ऑल टाइम हाई बनाया : इसके बाद 23,322 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 76,606 पर बंद

निफ्टी ने आज यानी 12 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 23,441 को स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और 58 अंक की बढ़त के साथ 23,322 पर बंद हुआ।

वहीं सेंसेक्स में भी आज 149 अंक की तेजी देखने को मिली। ये 76,606 के स्तर पर बंद हुआ। एनर्जी और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और और 12 में गिरावट रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ले ट्रैवेन्यूज का IPO टोटल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ : 18 जून को NSE-BSE पर लिस्ट होगी कंपनी, लिस्टिंग पर 40% रिटर्न मिलने की उम्मीद

ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का IPO कुल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह इनिशियल पब्लिक ऑफर 10 जून से आज यानी 12 जून को शाम 5 बजे तक ओपन था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 53.95, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 106.73 और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 110.25 गुना सब्सक्राइब हुआ।

18 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40.86% यानी ₹38 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹93 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (93+38=131) ₹131 पर हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. एंकर प्रदीप पंड्या बाजार से 5 साल के लिए बैन : एनालिस्ट अल्पेश पर भी कार्रवाई, ट्रेडिंग फ्रॉड के लिए 1-1 करोड़ का जुर्माना लगा

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, सेबी ने CNBC आवाज के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या और टेक्निकल एनालिस्ट अल्पेश वासनजी फुरिया पर 1-1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उन्हें सिक्योरिटी मार्केट से पांच साल के लिए बैन भी कर दिया गया है।

सेबी ने छह अन्य पर भी 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है और इन्हें भी 5 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन किया है। इन छह में – अल्पेश फुरिया (HUF), अल्पा फुरिया, मनीष फुरिया, मनीष फुरिया (HUF), महान इन्वेस्टमेंट और तोशी ट्रेड शामिल हैं।​​​​​​​
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. शाओमी 14 Civi स्मार्टफोन भारत में लॉन्च : इसमें 32MP+32MP का डुअल सेल्फी AI कैमरा; स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 प्रोसेसर, शुरुआती कीमत ₹42,999

टेक कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में सिनेमैटिक विजन सीरीज का पहला स्मार्टफोन शाओमी 14 CIVI लॉन्च कर दिया है। मिड बजट सेगमेंट में ये फोन वनप्लस, सैमसंग, IQOO, रियलमी जैसे प्रमुख ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

मोबाइल स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट, 32MP-32MP का डुअल फ्रंट AI कैमरा सेटअप, 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और कई दमदार फीचर्स से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन- क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक के साथ पेश किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *