कोलकाता की महिला डॉक्टर से हैवानियत के विरोध में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। लगातार ओपीडी सेवा बंद होने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी पर मरीजों का दबाव बढ़ता जा
.
50 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन टले
हड़ताली चिकित्सकों ने ओपीडी समेत अस्पताल के विभिन्न विभागों के ओटी में ताला जड़ दिया है। इस कारण ऑपरेशन भी बाधित है। हड़ताल के कारण एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में भर्ती 50 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन टल गया है। इन मरीजों का गुरुवार से शनिवार तक ऑपरेशन होना था। हड़ताल के तीसरे दिन भी जूनियर चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच मुख्य बिल्डिंग के समीप धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान कोलकाता की ट्रेनी चिकित्सक के साथ घटित घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने व उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
हड़ताल समाप्ति की सूचना नहीं : प्राचार्य
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि हड़ताल समाप्त करने की कोई सूचना जूनियर चिकित्सकों ने नहीं दी है। इसे देखते हुए वरीय चिकित्सकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। प्रयास रहेगा कि जूनियर डॉक्टर्स की सहमति पर वरीय चिकित्सकों के माध्यम से ओपीडी सेवा बहाल की जाए।
एसएनएमएमसीएच का गेट दिन भर रहा बंद।
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में डॉक्टर का खाली चैंबर।