Reports are false of Salman will have a cameo in Singham Again as Chulbul Pandey | ‘सिंघम-3’ में नहीं होगा सलमान का कैमियो: फिल्ममेकर रोहित शेट्‌टी ने नहीं दिया कोई बयान, ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं भाईजान

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में चर्चा थी कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ में सलमान खान का कैमियो होगा। सुनने में आया था कि सलमान इसमें फिल्म ‘दबंग’ के किरदार चुलबुल पांडे के रूप में एंट्री लेंगे।

'सिंघम 3' में अजय देवगन लीड और अक्षय कुमार व रणवीर सिंह सर्पोटिव रोल में नजर आएंगे।

‘सिंघम 3’ में अजय देवगन लीड और अक्षय कुमार व रणवीर सिंह सर्पोटिव रोल में नजर आएंगे।

प्रभास के नाम को लेकर भी थी चर्चा फिल्म को लेकर यह भी चर्चा थी कि साउथ सुपरस्टार प्रभास इसका हिस्सा होंगे पर ऐसा भी संभव होता नजर नहीं आ रहा।

रोहित की तरफ से नहीं आया कोई बयान जहां प्रभास को लेकर अभी बात पूरी तरह साफ नहीं है, वहीं ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की तरफ से भी अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

फिल्म में अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे।

मल्टीस्टारर फिल्म है ‘सिंघम 3’ बताते चलें कि ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं। वहीं इसमें ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह का भी अहम रोल होगा।

इसके अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।

सलमान इन दिनों मुंबई में फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं।

सलमान इन दिनों मुंबई में फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं।

वहीं सलमान इन दिनों एआर मुरुगदास के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *