Relief from Nautapa in Saharanpur, three people died | सहारनपुर में नौतपा के बाद गर्मी से थोड़ी राहत…टैम्परेचर स्थिर: नौतपा के कारण तीन लोगों की गई जान, अधिकतम तापमान 43°C पर पहुंचा – Saharanpur News

यूपी में कई जगहों पर बारिश होने से आसपास के जिलों का मौसम भी राहत भरा रहा। सहारनपुर में भी शनिवार को अंधड़ के बाद बूंदाबांदी हुई थी। जिससे रविवार को पूरे दिन हवा चली। धूप होने के बाद भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 43

.

दो जून को नौतपा खत्म

गर्मी के कारण घरों से मुंह लपेटकर निकलते लोग।

गर्मी के कारण घरों से मुंह लपेटकर निकलते लोग।

25 मई से दो जून तक नौतपा का कहर देखने को मिला। गर्मी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सहारनपुर में भी दो एडवोकेट और एक युवक की मौत नौतपा के कारण होने वाली गर्मी से हो चुकी है। लेकिन शनिवार से मौसम में हुए बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिलना शुरू हुई। लेकिन रविवार को सहारनपुर के गंगोह में एक युवक की मौत गर्मी के कारण हो गई। फिलहाल सोमवार को गर्मी से राहत है।

25 मई से नौतपा चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दो जून के बाद नौतपा खत्म हो जाएगा। दो जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। 24 जून को अधिकतम तापमान 39°C, 25 मई को 42°C, 26 मई को 43°C, 27 मई को 44°C, 28 मई को 45°C, 29 मई को 45°C, 30 मई को 45.4 और 31 मई को 45°C पारा दर्ज किया गया। वहीं एक जून को 44°C और दो जून को भी 43°C तक पारा पहुंच गया था। लेकिन हवा चलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई।

कम वोल्टेज ने रुलाया, इन्वेटर भी हुए ठप

ये फोटो शनिवार का है। मौसम ने अचानक से करवट ली थी। जिससे मौसम में परिवर्तन हुआ।

ये फोटो शनिवार का है। मौसम ने अचानक से करवट ली थी। जिससे मौसम में परिवर्तन हुआ।

भीषण गर्मी के कारण बिजली ट्रांसफॉर्मर भी आग उगल रहे हैं। जिनको ठंडा करने के लिए कूलर लगाए गए है। वहीं गर्मी के कारण लोगों के घरों में कम वोल्टेज ही बिजली की मिल रही है। गर्मी के कारण बच्चों को बिलखना पड़ रहा है। जिन घरों में एसी है, उनको भी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। एसी भी कम वोल्टेज के कारण ठप हो गए है। वहीं इन्वेटर भी काम नहीं कर रहे हैं। घरों में रखे फ्रिज से ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *