Reliance Group enters IITBHU placements | IITBHU के प्लेसमेंट में रिलायंस ग्रुप की इंट्री: पांचवें दिन 10 कंपनियों ने 44 स्टूडेंट्स को दिए जॉब ऑफर,अब तक 11 स्टूडेंट्स को मिला है 1 करोड़ का पैकेज – Varanasi News

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट के पांचवें दिन 10 कंपनियों ने 44 आईआईटीयंस को जॉब ऑफर दिया। अब तक पांच दिनों में 257 कंपनियों में 881 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है। अब तक सर्वाधिक 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। छात्रावास में चलने वाले प्ल

.

पांचवें दिन पहुंची 10 कंपनी

प्लेसमेंट लेने वाली बड़ी फर्म में रिलायंस, हिताची, हस्क,न्यूक्लियस, स्केयर्स, ट्रैक्टर कंपनी, एसएलए टेक, स्ट्रीट ए आई, इनपाक्चर, इंफोसिस रहीं।

इंटरव्यू देकर निकल रहे स्टूडेंट्स।

इंटरव्यू देकर निकल रहे स्टूडेंट्स।

प्लेसमेंट की गति हुई धीमी

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की गति अब धीमी हो गई है। पहले दिन 89 कंपनियों ने 170, दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216, तीसरे दिन 22 कंपनियों ने 103 और चौथे दिन 15 कंपनियों ने 86 छात्र-छात्राओं को ऑफर दिया। 11 छात्रों को 1 से लेकर 1.65 करोड़ के बीच हाईएस्ट पैकेज मिल चुका है। न्यूनतम पैकेज 34 लाख रुपये । संस्थान का दावा है कि बाकी चार दिनों में 1506 रजिस्टर्ड छात्रों में 90 प्रतिशत को नौकरी दिलाई जाएगी।

अगले 2 दिनों तक चलेगा प्लेसमेंट

आईआईटी-बीएचयू में अगले 2 दिन यानी कि 8 दिसंबर तक कैंपस प्लेसमेंट चलता रहेगा। हर दिन कंपनियां ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू लेंगी। इस बार खास ये भी है कि पहली बार 35 स्टार्टअप कंपनियों को भी ड्राइव में बुलाया गया है। इन कंपनियों में आईआईटीएंस को ही खास करके चुना जाता है। दिन और रात दोनों टाइम पर टेस्ट और इंटरव्यू होगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *