Rekha attended the success party of the documentary ‘The Roshans’ | डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुईं रेखा: ऋतिक को देख बोलीं ये मेरा जादू है; ‘कोई मिल गया’ के कलाकारों का रीयूनियन हुआ

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स के मेकर्स ने रविवार शाम को मुंबई में सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी में ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन शामिल हुए। ये सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

रविवार को हुई सक्सेस पार्टी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस पार्टी में रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हुए।

ऋतिक को देख रेखा बोलीं जादू

इस दौरान ऋतिक ने अपनी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज दिए। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में रेखा, ऋतिक और राकेश के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। पैपराजी ने रेखा से पूछा कि उनका जादू कहां हैं? तो रेखा ने ऋतिक की तरफ इशारा किया। इस पर ऋतिक और राकेश हंस पड़े।

दरअसल, साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक, राकेश और रेखा साथ में नजर आए थे। फिल्म में रेखा ने ऋतिक की मां और राकेश की पत्नी की भूमिका निभाई थी।

जैकी ने रेखा को उनकी कार तक पहुंचाया

एक वीडियो में रेखा टाइगर के साथ पोज देती नजर आईं, दोनों ने कुछ देर बातचीत भी की। तो वहीं दूसरी क्लिप में रेखा, जैकी का हाथ थामे नजर आईं। वीडियो में जैकी, एक्ट्रेस को पार्टी के बाद भीड़ से निकालकर उनकी कार के पास तक ले जाते नजर आ रहे हैं। जैकी ने रेखा के गाड़ी में बैठने तक इंतजार किया। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रेखा, अलका याग्निक के साथ पोज देती दिखीं

‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी में रेखा और अलका याग्निक साथ पोज देती दिखीं। रेखा ने अलका के गालों पर किस करते हुए पोज भी दिया। हालांकि, कुछ लोगों को रेखा का ये लुक पसंद नहीं आ रहा। लोग कह रहे हैं- आप पर साड़ी ही अच्छी लगती हैं।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी शामिल हुए

इस पार्टी में फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी शामिल हुए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऋतिक, टाइगर और वाणी के साथ अपनी फिल्म वॉर टीम की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- रीयूनियन फॉर द ऐजेस। बता दें, ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ ने किया था, जिन्होंने ऋतिक के साथ फाइटर में भी काम किया था।

डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स के बारे में

वहीं बात करें डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स की तो शशि रंजन ने इसका डायरेक्शन किया है। यह सीरीज रोशन परिवार के जीवन पर बनी है। इसमें इंडस्ट्री के लोगों के साथ खुलकर बातचीत की गई है जो रोशन परिवार पर अपने विचार पेश करते हैं। द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *