आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नालंदा के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा नालंदा में आज, 20 अक्टूबर को एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के विशेष निर्देश पर आयोजित इस शिविर में नौ विशेषज्ञ डॉक्टर अप
.
शिविर सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला कार्यालय परिसर में चलेगा। इस दौरान मरीजों को विभिन्न बीमारियों की जांच और परामर्श की सुविधा मिलेगी। शिविर में डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. अरुण कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. उमेश कुमार सिंह और डॉ. इंद्रजीत कुमार (फिजिशियन), डॉ. देवेंद्र प्रसाद (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशुतोष कुमार (सर्जन), डॉ. उदय देव रंजन (दंत चिकित्सक), डॉ. दीपा भारती और डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथैरेपिस्ट) उपस्थित रहेंगे।
मुफ्त में होगी शुगर की जांच
बता दें कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सह-चेयरमैन डॉ. श्याम बिहारी के नेतृत्व में नि:शुल्क मधुमेह (शुगर) की जांच भी की जाएगी। यह पहल स्थानीय नागरिकों के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि बढ़ते मधुमेह के मामलों को देखते हुए नियमित जांच अत्यंत जरूरी है।
सुबह 7:30 बजे से लगेगा कैंप।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी ने बताया कि “यह शिविर नालंदा के निवासियों को गुणवत्ता पूर्ण सेहत सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेषकर उन लोगों के लिए जो महंगी चिकित्सा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते।”