Recruitment for 7 posts of Data Entry Operator, Office Attendant | डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी के 7 पदों पर बहाली: बेतिया के विधिक सहायता बचाव परामर्श प्रणाली में वैकेंसी, 23 सितंबर तक करें आवेदन – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में विधिक सहायता बचाव परामर्श प्रणाली में कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा कार्यालय परिचारी के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को बहाल किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन मांगा गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 निर्धारि

.

जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में उक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा। कार्यालय सहायक के 3 पदों के लिए, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1 पद के लिए तथा कार्यालय परिचारी के 3 पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

जानिए किस पद के लिए क्या है जरूरी योग्यता

1. कार्यालय सहायक/क्लर्क के लिए

  • शैक्षिक योग्यता- स्नातक
  • मानदेयः-20,000/-प्रतिमाह
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौषल और कंप्यूटर चलाने की क्षमता और डाटा फीड करने का कौशल।
  • याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • अदालतों से प्रस्तुति के लिए डिक्टेषन लेने और फाईल तैयार करने की क्षमता
  • फाईल रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान।

2. रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए

  • शैक्षिक योग्यता- स्नातक,
  • मानदेयः-19,000/-प्रतिमाह
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल,
  • वर्ड और डेटा प्रोसेसिंग क्षमताएं
  • दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मषीन, स्विच बोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता​
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ प्रवीणता।

नोट – असाधारण उम्मीदवार या परिस्थितियों के मामले में योग्यता में यथोचित छूट दी जा सकती है।

3. कार्यालय परिचारी/पिउन के लिए

  • शैक्षिक योग्यता-मैट्रि​​​​​​​क
  • मानदेय-13,000/-प्रतिमाह
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल,
  • साइकिल चलाने के ज्ञान के साथ ही क्षेत्रीय भाषा, स्थानों की जानकारी
  • दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विच बोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता

सामान्य निर्देश –

  • आवेदक भारत का नागरिक हो, मानसिक रूप से स्वस्थ हो, नैतिक चरित्र अच्छा हो एवं किसी आपराधिक आचरण वाले मामले में वांछित या सजायाफ्ता न हो।
  • उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र सीमा दिनांकः-1.8.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र स्व-अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ आवश्यक रूप से संलग्न करें।
  • आवेदक अपना आवेदन-पत्र देवनागरी लिपि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चंपारण, बेतिया पिन-845438) में दिनांकः-23-9-2024 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस प्रातः 10:30 बजे से 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के समाप्त होने के उपरांत प्राप्त होनेवाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
  • आवेदक इस विज्ञापन के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन दे सकते हैं।
  • आवेदक पूर्व से जिला निबंधन कार्यालय/जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होंगें। पंजीयन प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
  • आवेदक का किसी भी राजनीतिक दल से संबंध न हो।
  • आवेदक अपने आवेदन के साथ तीन नवीनतम पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ संलग्न करें जिसमें एक आवेदन प्रपत्र में चिपकाएं।
  • आवेदक अपने आवेदन के साथ एक स्वपता लिखित लिफाफा जिसपर निबंधित डाक टिकट चिपका हुआ, संलग्न करेंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश –

  • आवेदन-पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bettiah.dcourts.gov. in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदक/उम्मीदवार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को किसी रूप में प्रभावित करने का प्रयास को उनकी अयोग्यता मानते हुए उनकी अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
  • वर्तमान प्रकाशित विज्ञापन में किसी भी प्रकार का संशोधन अथवा निरस्तीकरण का अधिकार संबंधित कार्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।
  • परीक्षा/साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने पर कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

यह भी ध्यान रखें –

  • विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना यह है कि नियुक्ति दो वर्षों के कार्यकाल के लिए संविदा पर किया जा रहा है। नियुक्त संविदा कर्मी को एक वर्ष की अवधि पूरा करने के बाद उनके कार्य प्रदर्शन संतोषप्रद होने की शर्त पर पुनः एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार किया जाएगा।
  • LADCS कार्यालय के नियुक्त कर्मी अपनी सेवा (Service) से संबंधित अपनी सेवा काल के दरम्यान या सेवा काल के समाप्ति के उपरांत ऐसा कोई भी लाभ का दावा नहीं करेंगे जिसका विज्ञापन में उल्लेख नहीं किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *