Reconciliation between husband and wife happened in Lok Adalat in Datia | दतिया में लोक अदालत में पति-पत्नी के बीच हुआ सुलह: दंपती को माला पहनाकर कोर्ट से विदा किया गया, दो साल पहले हुई थी लव मैरिज – datia News


दतिया के गांव उदगुवा में शादी के 2 साल बाद मामूली कहासुनी के बाद एक महिला पति से नाराज होकर अपने मायके में रहने लगी थी। नाराज पति जब उसे मनाने नहीं आया तो महिला ने कोर्ट में हर्जाना और खर्चे का केस दायर कर दिया। शनिवार को दतिया कोर्ट में नेशनल लोक अद

.

दो साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक उदगुवा निवासी भारत परिहार ने दो साल पहले भावना से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ माह बाद तालमेल नहीं होने के चलते आपसी विवाद होने लगे। युवक ने ससुराल पक्ष से मदद मांगी लेकिन उन्होंने बेटी को कोई समझाइश नहीं दी। इसके बाद भावना ने कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए प्रकरण लगा दिया। इस मामले में पति-पत्नी दोनों की काउंसिलिंग करवाई गई। न्यायाधीश ने पुरानी बातों को भूलकर साथ रहने के लिए समझाइश दी। दोनों को गलती का एहसास हुआ तो दोनों साथ रहने को तैयार हो गए। इसके बाद लोक अदालत में पहुंच कर प्रकरण समाप्त करवाया। दोनों का एक बेटा भी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *