Realme Narzo 70 and 70x Prices| specification details | रियलमी नारजो 70 और 70x स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च: 45W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत- ₹11,999


नई दिल्ली7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
रियलमी नारजो 70 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू और ऑलिव ग्रीन में लॉन्च किया है। - Dainik Bhaskar

रियलमी नारजो 70 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू और ऑलिव ग्रीन में लॉन्च किया है।

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज (24 अप्रैल) भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 70’ और ‘रियलमी नारजो 70x’ लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने दोनों स्मार्टफोन्स में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है।

नाजरो 70 और नारजो 70x दोनों स्मार्टफोन IP54 रेटिंग वाले हैं। यानी स्क्रीन पर पानी लगे होने की स्थिति में भी टच नॉर्मल काम करेगा। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को दो कलर और दो रैम-स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है।

रियलमी नारजो 70 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया है।

रियलमी नारजो 70 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया है।

प्राइस, ऑफर और अवेलेबिलिटी

कंपनी ने नारजो 70 को ₹15,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन, कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें ₹1,000 का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, नारजो 70x को कंपनी ने ₹11,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

इस पर भी कंपनी ₹1,500 तक का डिस्काउंट दे रही है। बायर्स इसे आज शाम 6 बजे से कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के खरीद सकेंगे।

रियलमी नारजो 70 और 70x: स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : रियलमी नारजो 70 में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 नीट्स है। वहीं, रियलमी नारजो 70x में 6.72 इंच का फुल HD डिस्प्ले कंपनी दे रही है। दोनों स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियलमी के दोनों स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 70 में 16MP और रियलमी 70x में 8MP का सेल्फी कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • प्रोसेसर: रियलमी के दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ‘रियलमी UI 5.0’ OS दिया गया है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो, नारजो 70 में ‘मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050’ और नरजो 70x में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिल रहा है।
  • बैटरी : रियलमी के दोनो स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *