मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 13’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। यह इवेंट 30 जुलाई दोपहर 12 बजे होगा।
रियलमी 13 प्रो सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो 5G और प्रो+ 5G लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।
कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स और रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल हो सकता है।
- रियर कैमरा : कंपनी ने कॉफर्म किया है कि फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियलमी 13 प्रो सीरीज में दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा।
- फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 13 प्रो में 16 मेगापिक्सल और रियलमी 13 प्रो+ में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिल सकता है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : रियलमी 13 प्रो 5G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी पावर बैकअप के लिए 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 500mAh की बैटरी दे सकती है।