Real Madrid LaLiga Standings 2024 Update; Girona | Barcelona | रियल मैड्रिड ने 36वीं बार ला-लीगा का खिताब जीता: कैडिज को 3-0 से हराया; पॉइंट टेबल में 85 पॉइंट्स के साथ टॉप पर

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियल मैड्रिड ने शनिवार को कैडिज पर 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 36वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद मैड्रिड के बाद 87 पॉइंट्स हो गए हैं और अभी भी चार गेम बाकी है। वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज गिरोना से 13 पॉइंट्स आगे हैं।

मैड्रिड के लिए ब्राहिम डियाज, जूड बेलिंगहैम और जोसेलु ने एक- एक गोल किया।

4 गेम बाकी रहते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा मैड्रिड
कैडिज को हराने के साथ ही मैड्रिड 4 गेम शेष रहते टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैड्रिड के 34 मैचों में 87 पॉइंट्स हो गए हैं। वह गिरोना से 13 अंक से आगे हैं। गिरोना ने शनिवार को खेले गए मैच में बार्सिलोना को 4-2 से हराया। बार्सिलोना के 34 मैचों में 73 पॉइंट हैं।

रियल मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम
रियल मैड्रिड का यह 2022 के बाद ला लीगा का पहला खिताब है। 2023 में बार्सिलोना ने यह टाइटल जीता था। मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम है। उसने सबसे ज्यादा 36 बार टाइटल जीता है। दूसरे नंबर पर बार्सिलोना है, जिसने 27 बार ट्रॉफी जीती है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

IPL 2024 का गणित:RCB ने लगाई 3 स्थान की छलांग, कोहली बने टॉप स्कोरर; आज टॉप-3 में आ सकती है CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 3 स्थान की छलांग लगाई और टीम 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर गुजरात 9वें नंबर पर पहुंच गई। पूरी खबर…

डु प्लेसिस ने लगाई 18 बॉल पर फिफ्टी:RCB ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया, टाइटंस पावरप्ले में 23 रन बना सकी; टॉप रिकॉर्ड्स​​​​​​​

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, वह पावरप्ले में ही 64 रन बनाकर आउट हुए। यह पावरप्ले में किसी भी RCB बैटर का बेस्ट स्कोर रहा।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *