RCB vs PBKS IPL 2024 Points Table Harshal Patel Virat Kohli GT vs CSK | IPL 2024 का गणित: पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से बाहर, हर्षल बने टॉप विकेट टेकर; आज हारी तो बाहर होगी गुजरात टाइटंस

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 58 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रन से हराया। इस नतीजे से PBKS प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। वहीं RCB के क्वालिफाई करने की उम्मीदें जिंदा हैं।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

प्लेऑफ रेस से बाहर हुई पंजाब किंग्स
गुरुवार को धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 241 रन बनाए। पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रन बनाकर सिमट गई।

  • 12 मैचों में 4 जीत और 8वीं हार से पंजाब के 8 ही पॉइंट्स रह गए। टीम 8वें से 9वें नंबर पर खिसक गई, अब आखिरी 2 मैच जीतकर भी टीम क्वालिफाई नहीं कर सकती।
  • RCB के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 पॉइंट्स हो गए। टीम 7वें नंबर पर बरकरार है लेकिन आखिरी 2 मैच जीतकर RCB क्वालिफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखेगी। लेकिन इसके लिए CSK, DC और LSG को अपने सभी मैच हारने होंगे।

आज हारी तो बाहर होगी गुजरात टाइटंस
17वें IPL सीजन में आज गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद में होगा। गुजरात के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम 10वें नबंर पर मौजूद है। आज चेन्नई से हारकर टीम मुंबई और पंजाब की तरह प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि मैच जीतने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। यहां से क्वालिफाई करने के लिए उन्हें आखिरी दोनों मैच जीतने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

टॉप-3 में पहुंच सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। गुजरात को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इतने ही पॉइंट्स हैदराबाद के भी हैं, लेकिन चेन्नई बेहतर रन रेट के कारण तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर CSK की क्वालिफिकेशन उम्मीदें कम हो जाएंगी, टीम को फिर आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे।

हर्षल बने टॉप विकेट टेकर
पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट लिए, इसी के साथ वह टू्र्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन गए। उनके नाम 12 मैचों में 20 विकेट हो गए, उन्होंने टॉप विकेट टेकर में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। बुमराह के नाम 18 विकेट हैं।

विराट 600 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने
RCB के विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 92 रन बनाए, इसी के साथ वह 17वें सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने। विराट के अब 12 मैचों में 634 रन हो गए। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 541 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

टॉप-5 सिक्स हिटर में बनाई विराट ने जगह
RCB के विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 6 सिक्स लगाए, उनके अब टूर्नामेंट में 30 छक्के हो गए और वह टॉप-5 सिक्स हिटर में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। SRH के अभिषेक शर्मा 35 सिक्स लगाकर पहले नंबर पर हैं।

बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंचे कोहली
पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने 7 चौके लगाए, इसी के साथ टूर्नामेंट में उनके 55 चौके हो गए। वह 17वें सीजन के टॉप बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंचे। SRH के ट्रैविस हेड 61 चौके लगाकर पहले नंबर पर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *