RCB vs DC IPL 2024 Records CSK vs RR Ravindra Jadeja | विराट ने खेला 250वां IPL मैच: CSK की चेपॉक में 50वीं जीत, फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन के कारण जडेजा आउट; टॉप रिकॉर्ड्स

बेंगलुरु18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को 2 मैच खेले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया। RR के ट्रेंट बोल्ट ने IPL में 100वां मैच खेला, वह ऐसा करने वाले पहले विदेशी लेफ्ट आर्म बॉलर बने।

RCB के विराट कोहली ने 250वां IPL मैच खेला, वह एक ही फ्रेंचाइजी से इतने ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। CSK ने चेपॉक में 50वां IPL मैच जीता, वहीं टीम के रवींद्र जडेजा फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन के कारण आउट होने वाले तीसरे प्लेयर बने।

संडे डबल हेडर के रिकॉर्ड्स…

1. बोल्ट ने खेला 100वां IPL मैच
RR के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने IPL में 100वां मैच खेला। वह टूर्नामेंट में मैचों की सेंचुरी लगाने वाले पहले विदेशी लेफ्ट आर्म बॉलर बने। उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 71 IPL मैच खेले हैं।

2. चेपॉक में CSK ने 50वां मैच जीता
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। यह होम टीम की चेपॉक में 50वीं IPL जीत रही। CSK एक मैदान पर जीत की फिफ्टी लगाने वाली तीसरी टीम बनी। उनसे पहले MI वानखेड़े स्टेडियम में और KKR ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 52-52 मैच जीत चुकी हैं।

3. फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन के कारण आउट हुए जडेजा
CSK बैटर रवींद्र जडेजा को अंपायर ने ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के कारण आउट करार दिया। 16वें ओवर में जडेजा दूसरा रन के लिए लौट रहे थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने उन्हें रन लेने से मना किया। जडेजा स्टंप्स के सामने अड़ रहे थे, इस कारण विकेटकीपर संजू सैमसन ठीक से थ्रो नहीं कर सके।

RR की अपील के बाद अंपायर ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा जडेजा स्टंप्स के रास्ते में थे, इस कारण उन्हें आउट माना गया। MCC के नियम 37.1.4 के अनुसार, कोई बैटर अगर जानबूझकर रन लेने के दौरान स्टंप्स के रास्ते में आता है, जिस कारण फील्डर को थ्रो मारने में दिक्कत हो तो उस बैटर को ‘ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड’ आउट करार दिया जा सकता है।

जडेजा IPL में फील्ड ऑबस्ट्रक्शन के कारण आउट होने वाले तीसरे ही प्लेयर बने। उनसे पहले 2019 में अमित मिश्रा और 2013 में युसुफ पठान भी इस तरह आउट हो चुके हैं।

4. अश्विन ने चेन्नई में 50वां विकेट लिया
राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के खिलाफ 2 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में 50 IPL विकेट पूरे कर लिए। वह चेपॉक में 50 विकेट लेने वाले पहले प्लेयर बने। वह किसी एक वेन्यू पर विकेट की फिफ्टी लगाने वाले छठे ही प्लेयर बने।

5. विराट ने खेला 250वां IPL मैच
RCB के विराट कोहली ने IPL में अपना 250वां मैच खेला। वह एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले ही प्लेयर बने। टूर्नामेंट में 250 से ज्यादा मैच खेलने वाले विराट चौथे ही प्लेयर बने। CSK के एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 263 मैच खेले हैं।

6. IPL में सबसे ज्यादा डक
RCB के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक खाता खोले बगैर आउट हुए। वह IPL में 18वीं बार जीरो पर आउट हुए, इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा। मैक्सवेल 17 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *