RBI Regulatory Rules Violation; HDFC | Punjab & Sind Bank Fine Update | RBI ने HDFC और पंजाब&सिंध बैंक पर जुर्माना लगाया: रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के लिए HDFC पर ₹75 लाख, PSB पर ₹68 लाख फाइन

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC और पंजाब एंड सिंध बैंक पर फाइन लगाया है। रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन करने के चलते ये फाइन लगा है।

HDFC बैंक पर KYC के नियमों का पालन नहीं करने के लिए 75 लाख रुपए का जुर्माना लगा। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक पर लार्ज एक्सपोजर और फाइनेंशियल इन्क्लूजन गाइडलाइन की रिपोर्टिंग में चूक के लिए 68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा, रिजर्व बैंक ने डिविडेंड के घोषणा से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए KLM एक्सिवा फिनवेस्ट पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

एक साल में 27% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर

आज यानी गुरुवार (27 मार्च) को HDFC बैंक का शेयर 1% ऊपर 1825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक का शेयर एक महीने में 7.38%, 6 महीने में 4.20% और एक साल में 27% चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 13.97 लाख करोड़ रुपए है।

6 महीने में 20% गिरा पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में आज मामूली गिरावट है, यह 44 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में बैंक का शेयर 5.80% चढ़ा है, जबकि बीते 6 महीने और एक साल में 20.45% और 21% गिरा है। PSB का मार्केट कैप 30 हजार करोड़ रुपए है।

——————–

ये खबर भी पढ़ें…

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 2.2% बढ़ा: ₹16,736 करोड़ रहा प्रॉफिट, शेयर 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,372.5 करोड़ रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *