पानी की तेज धार से दर्जनों घरों को नुकसान हुआ।
जमशेदपुर के साकची बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम में मंगलवार को टाटा स्टील की रॉ वाटर मेन पाइपलाइन फट गई। इस हादसे से आश्रम के कई घरों में अचानक हजारों लीटर पानी घुस गया।
.
कई घरों की दीवारें और कच्चे हिस्से टूट गए
पानी की तेज धार से दर्जनों घरों को नुकसान हुआ। खाने-पीने का सामान, कपड़े और बिस्तर बह गए। इलेक्ट्रॉनिक सामान और जरूरी दस्तावेज भी पानी में खराब हो गए। कई घरों की दीवारें और कच्चे हिस्से टूट गए।
जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागना पड़ा
पाइप फटने से इतना तेज पानी का बहाव था कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागना पड़ा। कुछ बुजुर्ग और महिलाएं घरों में फंस गए। स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बाहर निकाला।