Ravana Dahan will happen at 56 places in Saharanpur | सहारनपुर में 56 जगहों पर होगा रावण दहन: महानगर में 32 और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 जगह मेला लगेगा, रहेगा रूट डायवर्ट – Saharanpur News


सहारनपुर में विजय दशमी पर 56 स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। जिनमें महानगर में 32 और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 जगहों पर रावण के पुतलों का दहन होगा। दशहरा को लेकर पुलिस अलर्ट है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रहेगी। ट्रेफिक पुलिस ने भी महानगर

.

पुलिस बल रहेगा तैनात महानगर के बेहट अड्‌डे, रेलवे कॉलोनी, गांधी पार्क, जुबली पार्क, रेलवे कॉलोनी और गवर्नमेंट फील्ड पर दशहरा का मेले की तैयारी पूरी हो गई है। दशहरा के लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी खड़ा किया जा रहा है। वहीं, शहर में रूट डायवर्ट किए गए। मेल स्थलों पर पुलिस की भारी व्यवस्था रहेगी।

गांधी पार्क में बोलेगा रावण गांधी पार्क में 100 फीट ऊंचा, 20 फिट चौड़ा रावण और 3D पेपर से उसको तैयार किया गया है। रावण इस बार बोलने वाला है। रावण इस बार सबसे ऊंचा यानी की 100 फीट का होगा। जबकि कुंभकरण का पुतला 90 फीट और मेघनाथ का पुतला 80 फीट का बनाया गया है। वहीं रावण की गर्दन भी 360 डिग्री पर धूमेगी।

यह रहेगा रूट डायवर्ट

  • कोर्ट रोड फ्लाई ओवर के बराबद में होने वाली रामलीला के कारण कोर्ट रोड पुलिस पर कार, टैंपो, ई-रिक्शा 11 अक्टूबर की शाम 5 बजे से बंद कर दी गई।। केवल दो पहिया वाहन को ही पुलिस से जाने की अनुमति है।
  • कोर्ट रोड से घंटाघर जोन लिए के लिए कोर्ट रोड से खलासी लाइन से शारदा नगर पुल से कुतुबशेर मार्ग का प्रयोग करना होगा।
  • घंटाघर से कोर्ट रोड के लिए देहरादून चौक, एसबीउी चौक, विश्वकर्मा चौक और दीवानी तिराहे मार्ग से होकर जाना होगा।
  • बेहट रोड पर होने वाले रावण दहन होने के कारण बेहट अड्‌डा से माली गेट की ओर से जाना होगा। बेहट अड्‌डा से पुरानी चुंगी की ओर तथा बेहट अड्‌डा से कोतवाली देहात की ओर जोन वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार का भारी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। खड़े वाहनों को दोपहर 12 बजे से पहले हटाना होगा।
  • नुमाइश कैंप में होने वाले रावण दहन को लेकर चौकी राकेश केमिकल से किसी भी प्रकार का भारी वाहन पुरानी चुंगी, बेहट अड्‌डा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • 12 अक्टूबर की देर रात दो बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहन को शहर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। चाहे उनको शहरी क्षेत्र में अपने माल का लदान या उतार करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *