Ravana and Maricha story, lesson of ramcharit manas in hindi, motivational story in hindi, inspirational lesson from ramayana | रावण ने मारीच को प्रणाम किया तो वह डर गया: श्रीरामचरित मानस की सीख- बुरे लोग हमें सम्मान देने लगे तो सतर्क हो जाएं, उनसे दूर रहें

जब लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक और कान काट दिए तो वह इस अपमान का बदला लेने के लिए अपने भाई रावण के पास पहुंची।

शूर्पणखा जानती थी कि रावण को स्त्रियां मोहित करती हैं, इसलिए उसने रावण के सामने सीता की सुंदरता की बहुत प्रशंसा की।

सीता की सुंदरता के बारे में सुनकर रावण ने तय किया कि वह सीता का हरण करेगा और उसे अपनी रानी बनाएगा।

सीता के हरण के लिए रावण ने योजना बनाई थी कि वह मारीच को सोने का हिरण बनाकर सीता और राम के सामने भेजेगा।

सोने के हिरण का शिकार करने के लिए राम उसके पीछे जाएंगे और पीछे से रावण सीता का हरण करेगा।

ठीक इसी योजना से रावण ने सीता का हरण कर लिया था और राम के बाण से मारीच का वध हो गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *