बिहार के राशन डीलरों ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार ने घोषणा की है कि यदि उनकी 8 सूत्री मांगें नहीं मानी गईं, तो 1 मार्च 2025 से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
.
बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव वरुण कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी 38 जिलों के 55,000 जन वितरण विक्रेता इस आंदोलन में शामिल होंगे। प्रमुख मांगों में गुजरात की तर्ज पर 30,000 रुपए का मासिक मानदेय और प्रति क्विंटल 300 रुपए का डीलर मार्जिन शामिल है।
संगठन की अन्य प्रमुख मांगों में पॉस मशीन संचालन के लिए अतिरिक्त मार्जिन मनी, 58 वर्ष की आयु सीमा समाप्त करने, सप्ताहिक अवकाश की बहाली और बकाया भुगतान शामिल हैं। विशेष रूप से पुराने 2G पॉस मशीनों को नए 5G टच स्क्रीन मशीनों से बदलने की मांग भी की गई है।
आठ सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर बढ़ा दबाव, बिहार शरीफ में किया बैठक ।
बिहार में स्थिति बेहद खराब है
“हमारी स्थिति बेहद नाजुक है,” सिंह ने कहा, “दुकान का किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन – इन सब खर्चों को वर्तमान मार्जिन में चलाना असंभव हो गया है। दिल्ली और हरियाणा में डीलरों को प्रति क्विंटल 200 रुपए मिलते हैं, गोवा में 250 रुपए, लेकिन बिहार में स्थिति बेहद खराब है।”
यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो संगठन 17 दिसंबर 2024 से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर विशाल प्रदर्शन और महाधरना का आयोजन किया जाएगा। इस आंदोलन का सीधा असर राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पड़ सकता है, जिससे लाखों लाभार्थी प्रभावित होंगे।