- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Rashmika Mandanna Says Salman Khan Took Care Of Her When She Fell Sick On Sets Of Sikandar He Got Me Healthy Food And Warm Water
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं। अब एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी। हाल ही में रश्मिका ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह सेट पर बीमार पड़ीं, तो सलमान खान ने उनका बहुत ध्यान रखा था।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘सलमान के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। वह सिंपल और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जब हम शूटिंग कर रहे थे और मैं ठीक महसूस नहीं कर रही थी। जैसे ही सलमान को पता चला, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और क्रू को कहा कि मुझे हेल्दी खाना, गर्म पानी और बाकी सब दिया जाए।’
रश्मिका की मानें तो सलमान खान सच में बहुत ध्यान रखते हैं और सभी को खास महसूस कराते हैं। वह देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। लेकिन इसके बाद भी वह बहुत ही सिंपल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और सलमान खान ने हाल ही में एक फेस्टिव गाने की शूटिंग की। इस साल के अंत तक यूरोप में दो और गानों की शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा, यह भी खबरें आई हैं कि फिल्म का पहला पोस्टर सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर को रिलीज होगा।
साल 2025 में रिलीज होगी सिकंदर फिल्म सिकंदर अगले साल (2025) में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं।