Rapido launches hotel and bus-train ticket booking service | रैपिडो पर होटल और बस-ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस शुरू: गोआईबीबो, रेडबस-कन्फर्म टिकट के साथ पार्टनरशिप की; कंपनी के 400 शहरों में 5 करोड़ यूजर्स

नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो पर अब होटल, फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट भी बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए अपनी ने गोआईबीबो, रेडबस और कन्फर्म टिकट जैसी ट्रैवल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।

रैपिडो ने इन कंपनियों को अपने एप में इंटीग्रेट कर दिया है। इसके बाद टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग एप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने यह कदम भारत के तेज़ी से बढ़ते ऑनलाइन ट्रैवल बाज़ार में एंट्री के लिए उठाया है।

इंडस्ट्री का अनुमान है कि 2026 तक भारत का ट्रैवल बाज़ार ₹5.8 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। रैपिडो का टर्गेट है कि अपने 5 करोड़ मासिक यूजर्स को इस सुविधा से जोड़कर इस संख्या को 10 करोड़ तक ले जाए।

एक एप पर मिलेगी होटल से ट्रेन तक की बुकिंग

  • फ्लाइट और होटल: गोआईबीबो के जरिए अब सीधे रैपिडो एप से फ्लाइट और होटल बुक हो जाएंगे।
  • बस बुकिंग: रेडबस की मदद से एक शहर से दूसरे शहर जाने वाली बसें बुक की जा सकेंगी।
  • ट्रेन टिकट: कन्फर्म टिकट के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

रैपिडो के को-फाउंडर बोले: टियर 2-3 शहरों पर फोकस

रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सांका ने कहा कि उनका मकसद यात्रा को हमेशा से आसान और सस्ता बनाना रहा है। उन्होंने कहा, “हम इसे रोजमर्रा के सफर से बढ़ाकर लंबी दूरी की यात्राओं तक ले जा रहे हैं। हमारा सबसे बड़ा फोकस टियर 2 और टियर 3 शहरों (छोटे और मझोले शहर) के लिए यात्रा को आसान बनाना है।

रैपिडो के 400 से ज्यादा शहरों में 5 करोड़ यूजर्स

रैपिडो के पास अभी 400 से ज़्यादा शहरों में 5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इस इंटीग्रेशन का मकसद भारत में लंबी दूरी की यात्रा में यूज होने वाला एक सिंगल एप बनाना है। कंपनी इस पार्टनरशिप के जरिए साउथ-ईस्ट एशिया की ग्रेब और गोजेक जैसी कंपनियों को कॉम्पिटिशन देगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *