ललितपुर के कोतवाली तालबेहट पुलिस ने ढाई महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी को सोमवार दोपहर तालबेहट में रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पकड़े आरोपी के विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दी है । आरोपी ने ढाई महीने पहले एक विवाहिता के साथ डरा धमक
.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी सोमवार की दोपहर में अपने हमराहों के साथ अपराधियो की तलाश में गश्त कर रहे थे , जब वह कस्बे में रेलवे पुल के पास पहुंचे ही थे ,तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा , युवक को भागते देख पुलिस कर्मियों ने पीछा कर युवक को दर दबोचा और पूछताछ की तो पकड़ा गया युवक महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी रवि दुबे पुत्र सोबरन दुबे निवासी रजावन कोतवाली तालबेहट निकला था । पुलिस ने आरोपी के विरूद्व कार्रवाई करते हुए उसका चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडीकल कॉलेज भेज दिया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी ने बताया कि पकड़े युवक पर ढाई महीने पहले रेप का मामला दर्ज हुआ था ,तभी से वह फरार चल रहा था ।