Rape accused arrested in Lalitpur | ललितपुर में दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार: ढाई महीने पहले विवाहिता को डरा-धमका कर की थी वारदात, तब से था फरार – Lalitpur News


ललितपुर के कोतवाली तालबेहट पुलिस ने ढाई महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी को सोमवार दोपहर तालबेहट में रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पकड़े आरोपी के विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दी है । आरोपी ने ढाई महीने पहले एक विवाहिता के साथ डरा धमक

.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी सोमवार की दोपहर में अपने हमराहों के साथ अपराधियो की तलाश में गश्त कर रहे थे , जब वह कस्बे में रेलवे पुल के पास पहुंचे ही थे ,तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा , युवक को भागते देख पुलिस कर्मियों ने पीछा कर युवक को दर दबोचा और पूछताछ की तो पकड़ा गया युवक महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी रवि दुबे पुत्र सोबरन दुबे निवासी रजावन कोतवाली तालबेहट निकला था । पुलिस ने आरोपी के विरूद्व कार्रवाई करते हुए उसका चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडीकल कॉलेज भेज दिया ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी ने बताया कि पकड़े युवक पर ढाई महीने पहले रेप का मामला दर्ज हुआ था ,तभी से वह फरार चल रहा था ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *