Ranji Trophy Semi-final- Vidarbha beat Mumbai Kerala reach final | रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल- विदर्भ ने मुंबई को हराया: गुजरात के खिलाफ 2 रन की बढ़त के चलते फाइनल खेलेगा केरल

अहमदाबाद/नागपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केरल ने पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेकर फाइनल में जगह बनाई। - Dainik Bhaskar

केरल ने पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेकर फाइनल में जगह बनाई।

केरल और विदर्भ के बीच इस बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। शुक्रवार को सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हराया। वहीं गुजरात के खिलाफ केरल पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेने के कारण फाइनल में पहुंच गया।

रणजी ट्रॉफी फाइनल 26 फरवरी को विदर्भ और केरल के बीच खेला जाएगा। मैच किस वेन्यू पर होगा, यह फाइनल होना बाकी है। केरल ने पहली बार ही रणजी के फाइनल में जगह बनाई है।

सेमीफाइनल-1: विदर्भ ने मुंबई को हराया

नागपुर के VCA स्टेडियम में मैच के 5वें दिन मुंबई ने 83/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम को 406 रन का टारगेट मिला था। आकाश आनंद 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शिवम दुबे 12 और सूर्यकुमार यादव 23 रन ही बना सके।

115 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शम्स मुलानी ने 46, शार्दूल ठाकुर ने 66, तनुष कोटियन ने 26, मोहित अवस्थी ने 34 और रॉयस्टन दास ने 23 रन बनाए। टीम 325 रन बनाकर सिमट गई और विदर्भ ने 80 रन से मैच जीत लिया।

दूसरी पारी में मुंबई 320 रन ही बना सका।

दूसरी पारी में मुंबई 320 रन ही बना सका।

पहली पारी में ही पिछड़ गई थी मुंबई

विदर्भ से हर्ष दुबे ने 5 विकेट लिए। यश ठाकुर और पार्थ रेखडे को 2-2 विकेट मिले। 1 बैटर रनआउट भी हुआ। पहली पारी में विदर्भ ने 383 और मुंबई ने 270 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में विदर्भ ने 292 रन बनाकर मुंबई को 406 रन का टारगेट दिया था।

विदर्भ से यश राठौड़ ने दूसरी पारी में शतक लगाया।

विदर्भ से यश राठौड़ ने दूसरी पारी में शतक लगाया।

सेमीफाइनल-2: केरल को 2 रन की बढ़त मिली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5वें दिन गुजरात ने 429/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे। गुजरात से जयमीत पटेल 79 रन बनाकर आउट हो गए।

पहली पारी में बढ़त के लिए गुजरात को अब 22 रन और चाहिए थे। सिद्धार्थ देसाई 30 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में आउट हो गए। अर्जन नागवासवाला और प्रियजीतसिंह जडेजा ने 10 ओवर तक बैटिंग की और स्कोर 455 रन तक पहुंचा दिया।

आदित्य सरवटे बॉलिंग करने आए। ओवर की चौथी गेंद को अर्जन ने बैकफुट पर खेला, गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हेलमेट पर लगी। हेलमेट से लगकर बॉल फर्स्ट स्लिप में सचिन बेबी के हाथों में चली गई, उन्होंने कैच पकड़ा और गुजरात 455 पर सिमट गई।

सरवटे-सक्सेना ने 4-4 विकेट लिए

केरल ने पहली पारी में 2 रन की बढ़त ली, इसी बढ़त के आधार पर टीम को जीत मिल गई। केरल ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए। पहली पारी में केरल से जलज सक्सेना और आदित्य सरवटे ने 4-4 विकेट लिए। एमडी नीधेश और एन बासिल को 1-1 विकेट मिला।

विदर्भ 2 बार की चैंपियन

विदर्भ ने चौथी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी। पिछली बार उन्हें मुंबई ने हराया था। वहीं टीम 2017-18 में दिल्ली और 2018-19 में सौराष्ट्र को हराकर चैंपियन भी बन चुकी है। दूसरी ओर केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *