Ranchi SSP Chandan Sinha became DIG, but will remain SSP | रांची एसएसपी चंदन सिन्हा बने डीआईजी, पर एसएसपी बने रहेंगे – Ranchi News


झारखंड सरकार ने मंगलवार को नौ आईपीएस अफसरों को प्रोन्न​त कर दिया। इनमें तीन को डीआईजी से आईजी रैंक में जबकि छह एसपी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है।

.

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है। रांची एसएसपी के पद को डीआईजी रैंक में बदलकर उन्हें रांची एसएसपी पद पर ही रखा गया है। वहीं सुनील भास्कर को पलामू जोनल आईजी, संजीव कुमार को हजारीबाग रेंज का डीआईजी और अंबर लकड़ा को दुमका डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित कर उन्हें देवघर में ही पदस्थापित किया गया है। -शेष पेज 11 पर

तीन का तबादला, एक को मिला अतिरिक्त प्रभार

पलामू जोनल आईजी नरेंद्र सिंह का तबादला कर रेल आईजी बनाया गया है। स्पेशल ब्रांच के डीआईजी कार्तिक एस. जैप के डीआईजी और दुमका डीआईजी संजीव कुमार को हजारीबाग का डीआईजी बनाया गया है। धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन को जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *